फरुर्खाबाद जिले में आज मेधावी छात्रों और सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने छात्रों को सम्मानित कर प्रदेश सरकार की ओर से बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए लागू योजनाओं के बारे में बताया.
शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह हुए सम्मान समरोह में शामिल:
उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद जिले के ठंडी सड़क स्थित नव भारत सभा भवन में आयोजित मेधावी छात्र व सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह में आज राज्य मंत्री संदीप सिंह पहुंचे. जहाँ राज्य मंत्री ने सरस्वती के चित्र के निकट दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
जिसके बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में बेसिक, उच्च, प्राविधिक एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं को मेधावी बनाने के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश का सम्मान ही मेधावी छात्रों से है। क्योंकि यही देश के उच्च पदों पंहुचकर देश व प्रदेश को सम्मान देंगे।
मंत्री ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार छात्रों के हितों के लिये काफी प्रयास कर रही है। स्कूली बच्चो को ड्रेस, किताबे, जूते आदि मुफ्त दिया जा रहा है.
बेहतर शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध:
उन्होंने कहा कि बेहतरीन शिक्षा लेना हर बच्चे का अपना अधिकार है। उन्होंने सांसद मुकेश राजपूत के द्वारा की गयी घोषणा की सरहना की।
इस दौरान मंत्री ने मेधावी छात्रों व प्रधानाचार्य व सेवानिवृत्त शिक्षको को सम्मानित किया। जिसमे बीते दिनों हाईस्कूल व इंटरमीडियट की परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त किया. वहीं 10 प्रधानाचार्य को भी सम्मानित किया गया.
इनमें कायमगंज सीपी विधा निकेतन के प्रधानाचार्य योगेश तिवारी, सरस्वती विद्या मन्दिर फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार द्विवेदी, शिशु मन्दिर श्याम नगर के प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी आदि के नाम शामिल है।
वही टॉप 12 विधार्थियों को भी प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें राजेन्द्र नगर आरएस पब्लिक स्कूल की हाई स्कूल की छात्रा श्रेया पुत्री ज्ञानेंद्र प्रकाश, इंटर में मेजर शिव दयाल सिंह इंटर कालेज के छात्र आर्यन पुत्र राजेन्द्र सिंह व सीबीएसई हाई स्कूल में वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर के छात्र सेजल गंगवार पुत्र अरविन्द गंगवार व इंटर में वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर के प्रणव कपूर पुत्र विमल सिंह सहित 12 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
वहीं शिक्षक नेता संजय तिवारी व भूपेश पाठक ने मंत्री को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।