फर्रुखाबाद जिले में आज सुबह तड़के बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान गोली लगने से एक सिपाही और दो बदमाश जख्मी हो गये. सिपाही को सीएचसी भर्ती किया गया जबकि बदमाशों को लोहिया अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया.
3 बदमाश हुए गिरफ्तार:
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में थाना कंपिल पुलिस को सूचना मिली कि बराखेडा नहर के पास महमदपुर पट्टी सपा के निकट कुछ बदमाश मौजूद हैं. इस सूचना पर स्वाट टीम व थानाध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने घेराबंदी कर दी.
पुलिस के मुताबिक़ इस दौरान अचानक बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस मुठभेड़ के दौरान सिपाही रमेश कुमार गंगवार घायल हो गया. वहीं बदमाश जिनमे अलीगढ़ के अकराबाद आशा का रहने वाला ललित जाट और हाथरस जिले के सिकन्दराऊ निवासी दीपक जाट भी जख्मी हो गये.
हरदोई: स्कूल खुलने के पहले दिन ही बच्चों ने लगाई झाड़ू, भरा पानी
अवैध हथियार बरामद:
पुलिस ने मौके से कायमगंज के नगला फार्म निवासी बदमाश मनोज कुमार को सही सलामत दबोच लिया. पुलिस में बदमाशों के पास से अवैध हथियार व कारतूस भी मिले है.
सभी को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहाँ से दोनों जख्मी बदमाशों को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेज दिया गया.
घटना की सूचना पर एसपी अतुल शर्मा, एएसपी त्रिभुवन सिंह फ़ोर्स के साथ लोहिया अस्पताल आ गये. इस पूरे मामले में एसपी ने बताया की दो घायल बदमाशों सहित तीन को मुठभेड में गिरफ्तार किया गया है. अवैध हथियार भी मिले हैं. मामले की जाँच की जा रही है.