बीते कई दिनों से समाजवादी पार्टी में अन्तर्कलह के कारण माहौल तनावपूर्ण है। इन दिनों शिवपाल और अखिलेश के बीच भी रिश्ते ठीक नहीं चल रहे है जिसका असर पार्टी पर साफ़ तौर पर दिख जाता है। इन सब को देखते हुए सपा सुप्रीमों ने मामले को ख़त्म करने के लिए इसका हल निकाल लिया है।
युवा जोश के साथ होगा बुजुर्गों का होश :
- समाजवादी पार्टी मे सीएम अखिलेश लगातार युवाओं को आगे बढ़ाने की बात करते रहते है।
- मगर तब भी पार्टी को कुछ ज्यादा फायदा ना मिलता देख मुलायम ने इसमें बदलाव का निर्णय लिया है।
- सपा सुप्रीमों अब पार्टी के भीतर उन लोगो को भी तवज्जो देगे जो उम्र औऱ अनुभव मे परिपक्व हो चुके है।
- यह वह लोग होगे जो समाजवादी पार्टी की स्थापना के वक्त मुलायम सिंह के साथ थे।
- पार्टी को खड़ा करने मे इन लोगो ने काफी अहम भूमिका निभाई थी।
- हालांकि सत्ता आने के बाद यह लोग हाशिये पर डाल दिये गये थे।
यह भी पढ़े : सर्जिकल स्ट्राइक रूपी संजीवनी को चुनाव में भुनाने की तैयारी में बीजेपी!
- मगर अब इन समाजवादियो को जिला संगठनो मे विशेष आमंत्रित सदस्यो के तौर पर शामिल किया जायेगा।
- बैठको मे बुजुर्ग समाजवादियो को बुलाया जायेगा औऱ उनका विशेष संबोधन भी कराया जायेगा।
- इसके अलावा युवा पीढ़ी को इन समाजवादी बुजुर्गो के संघर्षो की गाथा भी सुनाई जायेगी।
- माना जा रहा है कि संगठन की कमान मिलने के बाद शिवपाल का अखिलेश के युवा जोश पर यह काउंटर अटैक है।
- शिवपाल यह बताना चाहते है कि पार्टी जो सत्ता में आई है, वो युवा बिग्रेड नही बल्कि बुजुर्ग समाजवादियो के कारण है।
यह भी पढ़े :राहुल गांधी की किसान यात्रा पहुंची मेरठ, सुरक्षा के कड़े इंतजाम !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें