भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने हासिल की एक और सफलता । ‘इसरो‘ की ओर से बनाए गए संचार उपग्रह जीसैट-18 का सफल प्रक्षेपण गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 3 बजे किया गया। इसरो ने GSAT-18 का प्रक्षेपण फ्रेंच गुयाना के कोरू नामक स्थान से किया जो की दक्षिणी अमेरिका के उत्तर-पूर्वी तट पर स्थित है ।
खराब मौसम के चलते प्रक्षेपण को 24 घंटे बाद किया गया
- संचार उपग्रह जीसैट-18 का प्रक्षेपण बुधवार को होना था ।
- लेकिन कोरू में मौसम बहुत खराब हो जाने की वजा से इस प्रक्षेपण को 24 घंटे के लिए टाल दिया गया था ।
- कोरू इलाका दक्षिणी अमेरिका के उत्तर-पूर्वी तट पर स्थित है ।.
- इसरो ने जानकारी दी की फ्रेंच गुयाना के कोरू से संचार उपग्रह जीसैट-18 का सफलता पूर्वक प्रक्षेपण किया गया है ।
- इस संचार उपग्रह जीसैट-18 का कुल वज़न 3,404 किलोग्राम है ।
- GSAT-18 का प्रेक्षपण फ्रेंच गुयाना स्थित कोरू के अंतरराष्ट्रीय एजेंसी एरियन स्पेस से की गई ।
- इसे एरियन 5 उपग्रह प्रक्षेपण यान से प्रक्षेपित किया गया ।
- बता दें कि जीसैट-18 की अनुमानित ऑपरेशनल एज 15 साल है ।
- साथ ही GSAT-18 सी-बैंड, विस्तृत सी-बैंड तथा कू-बैंड पर अपनी सेवायें देगा।
अन्य ख़बरों में
पाकिस्तानी लड़की कैसे बनेगी भारत में डॉक्टर ?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें