राजधानी लखनऊ में उस समय हड़कम्प मच गया जब 1090 चौराहे पर एक बच्चे की लाश मिली. 1090 चौराहे पर बच्चे की लाश मिलने के बाद पुलिस ने बच्चे की पहचान करी और उसके परिवार की खोज में लग गयी. पता चला कि बच्चे का नाम ऋतिक था. 12 साल का यह बच्चा घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा.
एससी एसटी आयोग के चेयरमैन बृजलाल ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त करी. उन्होंने अपने बयां में कहा कि इस घटना की जानकारी मिलते ही वे लगातार पुलिस के संपर्क में रहे. उन्होंने कहा कि बच्चे के हत्यारे को जल्द से जल्द सजा दिलवा कर रहेंगे.
SC/ST आयोग के चेयरमैन का बयान:
बच्चे का शव हजरतगंज थाना के अंतर्गत आने वाले राजधानी लखनऊ के प्रसिद्ध 1090 चौराहे के पास मिला. बच्चे का शव पड़ा देख लोगों की भीड़ लग गयी. पुलिस ने मौके पर पहुँच कर बच्चे की शिनाख्त करना शुरू किया. तो पता चला चला की बच्चा एक दिन पहले से अपने घर से गायब था. इस मामलव में एससी एसटी आयोग के चेयरमैन बृजलाल ने कहा, “जब से इस बच्चे की हत्या हुई मैं लगातार लखनऊ पुलिस के संपर्क में रहा, यह एक जघन्य में घटना है जो एक छोटे बच्चे की एक दबंग व्यक्ति ने गला दबाकर के हत्या कर दी, लखनऊ पुलिस ने इस केस का अनावरण किया आज मैंने जैसे अखबार में सुबह पढ़ा कि यह हत्या एक गैर दलित ने किया है तुरंत आयोग का दायित्व बनता था.”
#Lucknow – तीन दिन पूर्व बालू अड्डा पर गुब्बारा बेचने वाले बच्चे की हुई हत्या के मामले में मृतक के परिवार से मिलने पहुचे #SC #ST चेयरमेन बृजलाल. @lucknowpolice @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/SDVRiHGQBW
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 6, 2018
ब्रिजलाल ने पीड़ित परिवार से मुलकात की और नियम के अनुसार मिलने वाली आर्थिक मदद दिलवाने को कहा. उन्होंने कहा, ” मैं यहां पर आया परिवार से मिला परिवार को सांत्वना दिया और ऐसे मामले में पीड़ित परिवार को टोटल 8 लाख 25 हजार देने का प्रावधान है इसमें आधा पैसा 4 लाख 12 हजार 500 पोस्टमार्टम के समय मिल जाता है, अभी मैंने पुलिस अधीक्षक पूर्वी और सीओ हजरतगंज को निर्देशित किया है कि तत्काल इसकी रिपोर्ट बनाकर के समाज कल्याण अधिकारी को भेजकर के कल तक इस परिवार के खाते में पैसा पहुंच जाए, मैं हर सप्ताह इस केस की समीक्षा करता रहूंगा ताकि इस केस में कोई कमी ना रह जाए और अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके जैसे ही आरोपपत्र लग जाएगा तो बाकी की आधी धनराशि 4 लाख 12 हजार 500 पीड़ित परिवार को उपलब्ध करा दिया जाए.”
इस मामले में एसपी पूर्वी सर्वेश कुमार ने बताया कि बच्चे की हत्या हुई हैं. बच्चे के गले में कपड़ा भी बंधा हुआ है. उन्होंने ये भी बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं. मामले में जांच की जा रही हैं.