राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में जमीन खरीदने के इरादे से देखने गयी महिला ने इलाके के प्रापर्टी डीलर और उसके साथी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, आलमबाग क्षेत्र के मानकनगर निवासी पीड़ित महिला अपने परिजन के साथ पीजीआई इलाके में एक जमीन देखने पहुंची थी। वहां रामसागर रावत नामक एक व्यक्ति उसे जमीन दिखाने के लिए लेकर निकला और अपने साथी के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने लौटने के बाद अपने परिजन को आपबीती बतायी और थाना पीजीआई पहुंचकर तहरीर दी। महिला की शिकायत मिलने के बाद पीजीआई थाने की पुलिस ने धारा 376 डी और 323 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल चेकअप कराया है और उसका बयान दर्ज हो गया है।

थानाध्यक्ष रविन्द्र नाथ राय को पीड़ित महिला ने बताया कि वह जमीन खरीदने के इरादे से प्रापर्टी डीलर रामसागर से सम्पर्क में आयी और परिजन की जानकारी वह उसके साथ जमीन देखने के लिए निकली थी। जमीन दिखाते हुए वह उसे एकान्त स्थान पर ले गया। वहां उसने दुष्कर्म की घटना की और भाग निकला। उसने बताया कि वह एक रिश्तेदार के साथ थाने पहुंची और उसने मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में पुलिस ने ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- संस्कृति राय हत्याकांड: तीन संदिग्धों का नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग कराएगी पुलिस

ये भी पढ़ें- लखनऊ में लगेगी चंद्रशेखर आजाद की 100 फीट ऊंची प्रतिमा

ये भी पढ़ें- बच्चों को पढ़ाएं या पहले झाड़ू लगाकर फावड़ा से कूड़ा उठायें गुरूजी

ये भी पढ़ें- इंदिरा नगर: नगर निगम ने सड़क पर ही बना दिए शौचालय

ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह सहयोग करें, 20 दिन में लिया जाये आवाज का नमूना : कोर्ट

ये भी पढ़ें- पिकनिक स्पॉट जंगल में किशोरी से गैंगरेप: पशु प्रेमियों की सूझबूझ से पकड़े गए आरोपी

ये भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार पलटने से भाजपा विधायक गनर सहित घायल

ये भी पढ़ें- गोरखपुर: जिला जेल (कारागार) में एसएसपी और डीएम ने किया औचक निरीक्षण

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें