उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 जुलाई से पूरे प्रदेश में पॉलीथिन बैन करने के आदेश जारी किये हैं. जिसके बाद आज सीएम के निर्देश के सही अनुपालन के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बैठक बुलाई. इस बैठक में पॉलीथिन बैन करने को लेकर जागरूकता अभियान शुरू करने को लेकर चर्चा हुई. डीएम की इस बैठक में नगर आयुक्त,डीआईओएस समेत कई विभागों के आला अधिकारी मौजूद.
15 जुलाई से पॉलीथिन पर प्रतिबंध:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली वर्तमान भाजपा सरकार ने आगामी 15 जुलाई से पूरे प्रदेश में पॉलीथिन बैन का आदेश जारी कर दिया है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी को यूपी कैबिनेट पहले ही मंजूरी दे चुकी है।
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी के मुताबिक 50 माइक्रॉन से पतली पॉलिथिन का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। बता दें कि अब यूपी प्लास्टिक बैन करने वाला देश का 19वां राज्य बन गया है। आपको बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र में भी प्लास्टिक और थर्मोकोल पर बैन लगाया गया है।
सीएम कौशल राज ने बुलाई बैठक:
#लखनऊ : पॉलीथिन बैन को लेकर जागरूकता के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बुलाई बैठक, 15 जुलाई से पूरे प्रदेश में पॉलीथिन बैन होनी है, बैठक में नगर आयुक्त,डीआईओएस समेत कई विभागों के आला अधिकारी मौजूद. @AdminLKO pic.twitter.com/HWS2efRSkn
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 12, 2018
पॉलीथिन बैन को लेकर जिलाधिकारी लखनऊ कौशल राज शर्मा ने बुलाई बैठक. जिसके उन्होंने लोगों को इस ओर जागरूक करने को लेकर अभियान चलाने के निर्देश दिए. इस बैठक में नगर आयुक्त, डीआईओएस समेत कई विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें पॉलीथिन प्रतिबंध को लेकर जागरूकता के लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जायगा. इस मामले में डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्लास्टिक बैन के लिये आज से अवेयरनेस अभियान की शुरुआत कर दी गई है. व्यापारी, स्कूली बच्चों, आम लोगों को 2 दिन में पूरी तरह अवेयर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 16 तारीख तक हम लोग गांधीगिरी के माध्यम से प्लास्टिक बैन कराएंगे.