लोकसभा चुनावों मे अब एक साल से भी कल का समय बचा है और इन चुनावों से पहले भाजपा यूपी को लगातार कई बड़ी सौगातें दे रही है. इसी कड़ी मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के अपने दौरे के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को लगभग 1000 करोड़ की लागत वाली तकरीबन 33 पारियोजनाओं का तोहफा देने वाले हैं.
यूपी बिहार के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल का करेंगे उद्घाटन:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में होमी भाभा कैंसर अस्पताल का शुभारम्भ करेंगे. इस अस्पताल के लिए पीएम मोदी ने टाटा मेमोरियल ट्रस्ट से अनुरोध किया था कि वे मौजूदा रेलवे कैंसर संस्थान को अपने अधिकार में लेकर उसक नवीनीकरण करें.
इसके लिए अस्पताल में नवीनतम मशीनों और उपकरणों का इस्तेमाल कर इस कैंसर अस्पताल को उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के इलाज में समर्पित किया जाये. 100 करोड़ रुपये खर्च कर 180 नये बिस्तर सुविधा वाला ये यूपी बिहार का पहला कैंसर उपचार केंद्र होगा.
इस दौरान वे 2019 तक तैयार होने वाले बीएचयू परिसर के अंतर्गत आने वाले महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर कि भी समीक्षा करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के अपने 13 वें दौरे में संसदीय क्षेत्र की जनता को 936.95 करोड़ रुपये की 33 योजनाओं का तोहफा देंगे. दो दिवसीय दौरे पर 14 जुलाई को वाराणसी पहुंचने के बाद पीएम 449.29 करोड़ रुपये की 21 योजनाओं का लोकार्पण और 487.66 करोड़ रुपये की 12 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
PM इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास:
-मल्टीलेवल पार्किंग
-नमामि गंगे के तहत 26 घाटों का जीर्णोद्धार
-स्मार्ट सिटी के तहत आठ चौराहों का विकास
-कान्हा उपवन का निर्माण
-स्मार्ट सिटी के तहत पांच पार्कों का सौंदर्यीकरण
-स्मार्ट सिटी के तहत चौराहों का सुधार
-प्रमुख घाटों एवं पौराणिक स्थलों पर फसाड लाइट
-सड़कों का सुधार आदि।
आजमगढ़: मुलायम सिंह के संसदीय क्षेत्र से PM आज करेंगे चुनावी शंखनाद
PM करेंगे इन परियोजनाओं का उद्घाटन:
-कन्वेंशन सेंटर
-इंटर मॉडल स्टेशन
-शहरी गैस वितरण योजना
-लहरतारा कैंसर संस्थान
-राजातालाब स्थित पैरिशेबल कार्गो
-गोइठहां में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
-हृदय के तहत 24 सड़कों का सुधार
-हृदय योजना से पोल एवं लाइट प्रोजेक्ट
-चार स्थानों पर पेयजल प्रोजेक्ट
-सात पार्को व तीन कुंडों का सौदर्यीकरण आदि।
पीएम का आज का कार्यक्रम:
प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर करीब एक बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे. जहाँ से वे पहले तो आजमगढ़ के लिए रवाना हो हो जायेंगे.
आजमगढ़ मे पूर्वांचल एक्प्रेस वे का उद्घाटन कर पीएम मोदी शाम तक अपने संसदीय क्षेत्र वापस आ जायेंगे.
शाम चार बजे के बाद पीएम वाराणसी के कचनार (राजातालाब) की जनसभा करेंगे.
जहाँ से पीएम मोदी करीब 6 बजे के डीरेका चले जाएंगे.
पीएम मोदी वाराणसी मे रात्रि विश्राम करेंगे.