प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुँच चुके हैं. पीएम मोदी आज से दो दिवसीय दौरे पर यूपी में हैं. इसके लिए पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैं. जहाँ उनका स्वागत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. बता दें की पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर यूपी में करोड़ो की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं.
पीएम मोदी सीएम संग होंगे आजमगढ़ रवाना:
आज प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश के दौरे पर हैं. पीएम वाराणसी पहुँच चुके हैं. यहाँ से पीएम मोदी मुख्यमंत्री योगी के साथ आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे.
#वाराणसी : काशी नगरी पहुंचे PM @narendramodi का राज्यपाल राम नाईक व CM @myogiadityanath ने पुष्प देकर किया स्वागत. @PMOIndia #PMInKashi
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 14, 2018
पीएम इन दो दिनों मे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित आजमगढ़ और मिर्जापुर जिले के दौरे पर होंगे. जहाँ पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, होमी भाभा कैंसर अस्पताल और 250 करोड़ की लागत के मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
आजमगढ़: मुलायम सिंह के संसदीय क्षेत्र से PM आज करेंगे चुनावी शंखनाद
आजमगढ़ दौरा:
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ आ रहे हैं. पीएम मोदी यहाँ 340 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे परियोजना का शिलान्यास करने आ रहे हैं.
स दौरे में पीएम मोदी आजमगढ़ में एक सभा को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के पीएम मोदी 14 जुलाई को आजमगढ़ पहुंचेंगे. जहाँ पीएम मोदी के साथ सीएम योगी और अन्य कई मंत्री शामिल होंगे.
वहीं पीएम मोदी इस दौरान कुछ नई योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं.
आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास BJP के लिए कितना फायदेमंद?
वाराणसी से पीएम मोदी शुरु करेंगे दौरा:
पीएम मोदी आजमगढ़ से सीधे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी रवाना होंगे. पीएम मोदी वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर होंगे, जहाँ वे होमी भाभा कैंसर अस्पताल का शिलन्यास करेंगे.
इतना ही नहीं पीएम मोदी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अंतर्गत बनने वाले महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर की भी समीक्षा करेंगे. ये 2019 तक बनकर तैयार होना हैं.
पीएम मोदी वाराणसी में कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं जैसे नमामि गंगे के तहत 26 घाटों का जीर्णोद्धार, स्मार्ट सिटी के तहत आठ चौराहों का विकास और पंच कोशी परिक्रमा मार्ग सहित कई अन्य का शिलन्यास और उद्घाटन करेंगे.