बागपत में एक पति ने शादी की पहली रात ही दहेज़ न मिलने के चलते हैवानियत की सारी हदे पार करते हुए अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी. जिसके बाद पीड़िता का गर्भाशय क्षतिग्रस्त हो गया और वहीं अभी नवविवाहिता की हालत नाजुक बनी हुई है.
दहेज़ न मिलने पर पति ने की बर्बरता:
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहाँ दहेज़ न मिलने पर पति की हैवानियत शादी की पहली रात ही पत्नी को देखने को मिली.
मामला बागपत जिले का है. जहाँ एक पति ने दहेज़ न मिलने पर शादी की पहली रात ही पत्नी को इतनी बुरी तरह जख्मी किया कि पत्नी आज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. नव विवाहिता की हालत बेहद गंभीर हैं.
हर मा-बाप अपनी बच्ची के जन्म के साथ ही उसकी शादी और सुखी जीवन को लेकर सपने संजोते हैं. जब वो बड़ी होती है तो दिल पर पत्थर रख कर उसकी शादी बड़े धूमधाम से कर उसे विदा करते हैं, लेकिन जब शादी के अगले ही दिन अपने बेटी को अस्पताल में जिन्दगी के सामने हारते हुए देखते हैं तो सवाल उठता है कि बेटी कि शादी करना गलत था या उसके लिए ऐसा जीवन साथी तलाशना गुनाह था.
प्राइवेट पार्ट में रॉड से किया वार
ऐसे ही एक मामला तब हुआ जब बागपत के थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र के लोहरा गाँव में माता पिता ने 8 जुलाई को अपनी बेटी की शादी धूमधाम से की. नवविवाहिता जब ससुराल पहुंची तो उसके पति ने शादी कि पहली ही रात उसके साथ हैवानियत की सारी हदे पार करते हुए उसे प्रताड़ित किया.
दहेज न मिलने कि वजह से आक्रोशित पति ने शादी की पहली रात यानी 9 जुलाई ही दुल्हन के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी. जिसके बाद इस भयावर घटना से दुल्हन का गर्भाशय डेमेज हो गया.
इसके बाद नवविवाहिता को आनन फानन में अस्पताल मे भर्ती करवाया गया. इस समय नवविवाहिता गाजियाबाद जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है. पीड़िता की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
पति के खिलाफ दी तहरीर:
वहीं पीड़िता के परिवारवालों ने पति, सास औऱ ससुर के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं इस मामले पर एसपी बागपत जयप्रकाश ने घटना की जानकारी से साफ इनकार किया है.
उनका कहना है कि अगर ऐसी कोई वारदात होती को उन्हें जरूर पता लगता. परिजनों का कहना है कि वे लोग 11 जुलाई की रात सिंघावली अहीर थाने के एसएचओ से मिले थे और तहरीर दी थी.