मदर डेरी इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड अगस्त 2018 से पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपना संचालन शुरू करने जा रही है जिसकी शुरूआत वाराणसी से की जायेगी। पुनर्वास महानिदेशालय एवं मदर डेरी इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड के बीच हुए एक आपसी समझौते के तहत इस परियोजना को लागू किया जायेगा। इस योजना के तहत तीनों सेनाओं – सेना, वायु सेना एवं नौसेना के जूनियर कमीशन्ड अधिकारियों एवं इसके समकक्ष अधिकारियों तक के रैंक के भूतपूर्व सैनिकों जिनकी उम्र 55 वर्षऔर सेवानिवृति हुए 6 वर्ष से कम अविधि हुई होे, को इसका लाभ मिलेगा।
इस परियोजना के तहत 70 बूथ खोले जाने की योजना है जो चार चरणों में तीन साल की अवधि में पूरी की जायेगी। सबसे पहले अगस्त 2018 में 15 बूथ शुरू किये जायेगें। इस योजना में प्रारम्भिक निवेस हेतु 50,000 तथा सुरक्षा जमा एक लाख रूपये की आवस्यकता होगी। इस योजना से प्रति माह न्यूनतम 15000 रूपये की आमदनी होगी। वर्तमान में इस प्रकार की योजना दिल्ली, एनसीआर एवं नागपुर में सफलता पूर्वक चल रही है जहां भूतपूर्व सैनिकों को एक लाख रूपये तक की आय हो रही है। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी www.dgrindia.com पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त लखनऊ स्थित पुनर्वास निदेशालय क्षेत्र मध्य के दूरभाष संख्या 0522-2482833 पर संपर्क करें अथवा [email protected] पर ई-मेल कर सकते हैं। इस योजना से जुड़ने के लिए संबंधित उम्मीदवार आगामी 25 जुलाई 2018 से पहले संपर्क कर सकते हैं।