राजधानी लखनऊ के पॉश इलाका कहे जाने वाले हजरतगंज कोतवाली से कुछ ही दूर गुरुवार को दिनदहाड़े उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक से बाइक सवार बदमाशों ने 9 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया और आसानी से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने युवक को ब्लेड मारकर घायल कर दिया और लूट की घटना को अंजाम दे डाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर आईजी रेंज सुजीत पांडेय, एसएसपी कलानिधि नैथानी और स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घायल युवक को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस इस घटना को संदिग्ध मानकर पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है बदमाशों ने पहले ब्लेड मारकर युवक को घायल कर बैग लूटा फिर बैग से पैसे निकालकर बैग वापस कर दिया। फिलहाल पुलिस घटना की सच्चाई जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जानकारी के मुताबिक, मामला हजरतगंज थाना स्थित डीआरएम ऑफिस के पास आईसीआईसीआई बैंक के बाहर का है। यहाँ दोपहर करीब 1:30 बजे तेज प्लाजा स्थित अपने पिकेपी ऑफिस से निकल कर वरुण नाम का युवक हजरतगंज के आईसीआईसीआई बैंक पैसा जमा करने गया था। तभी बाइक सवार बदमाशों ने ब्लेड से हमला कर उसको घायल कर दिया और पैसों से भरा बैग लूटकर मौके से भाग निकले। जिसकी सूचना पाते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाले लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

एसपी पूर्वी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित ने पुलिस को सूचना दिया था कि उसके साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बैग बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस को बैग तो मिल गया है लेकिन उसमें पैसा नहीं था। जिससे पूरा मामला संदिग्ध दिख रहा है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है और जल्द ही लूट की घटना का खुलासा करने की बात कर रही है।

रायबरेली: भाजपा नेता गंगासागर पांडेय की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या

मृत व्यक्ति के नाम से रजिस्ट्री करके बेच दी संपत्ति, रिपोर्ट तलब

सीए ने युवती का किया यौन शोषण, अश्लील वीडियो बनाने के बाद गिरफ्तार

9वीं की छात्रा की पढ़ाई पर लगा ग्रहण: शोहदे के डर से स्कूल जाना छोड़ा

GGIC की टीचर व छात्राओं से जिला समन्वयक ने की अभद्रता

लखनऊ: गुडंबा में घर के बाहर सो रहे 3 बच्चों को डंपर ने कुचला, मौत

लखनऊ: हजरतगंज में दिनदहाड़े 9 लाख रुपये की लूट, पुलिस मान रही संदिग्ध

सीएम साहब! इन हालातों में रहकर जनता की सुरक्षा करती है हमारी पुलिस

ऑक्सीजन के अभाव में 4 घंटे तड़पती रही बच्ची, 21 घंटे बाद मौत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें