हाल ही में नेहा धुपिया के टॉक शो पर पहुंचे करण जौहर के सलमान को लेकर एक नए खुलासे की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल इस चैट शो के दौरान करण जौहर ने सलमान संग फिल्म की शूटिंग को लेकर एक किस्सा शेयर किया है.

घुटनों के बल बैठकर रोने के लिए किया मजबूर-

  • चैट शो के दौरान करण जौहर ने बताया कि सलमान खान ने उन्हें फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ घुटनों के बल रोने के लिए मजबूर कर दिया था.
  • करण ने बताया कि फिल्म में सलमान को अपने एंट्री सीन में शबीना खान का डिजाइनर सूट पहनना था.
  • लेकिन सलमान ने गाने ‘साजन जी घर आए’ में इस ड्रेस को पहनने से मना कर दिया.
  • सलमान ने करण से कहा कि वह सीन में सफेद रंग की टी शर्ट और जीन्स में एंट्री करेंगे.
  • सलमान ने कहा कि इससे पहले किसी ने भी किसी दुल्हे को इस अंदाज में नहीं देखा होगा, यह ट्रेंड बन जाएगा.
  • करण जौहर को लगा कि सलमान बस ऐसे ही उनकी टांग खींच रहे हैं.
  • लेकिन जब सलमान ने सच में सूट पहनने से इंकार कर दिया तो करण का जैसा रोना ही छूट गया.
  • करण ने कहा कि वह सलमान के आगे गिड़गिड़ाने लगे.
  • उस वक़्त कारण ने सलमान से कहा कि उनकी पहली फिल्म है उनके साथ ऐसा ना करें.
  • तभी सलमान करण को बच्चों की तरह रोते हुए नहीं देख पाए.
  • तब जाकर सलमान ने सूट पहने के लिए हामी भर दी.

 

यह भी पढ़ें: ‘खिलाड़ियों के दुनिया के किसी भी कोने में खेलने का अधिकार’- साक्षी मालिक

यह भी पढ़ें: ‘तेजाब पीड़िताओं की दशा देखकर खून खौलता है’- मेनका गांधी

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें