गोंडा में आज फिटर टे्रड की पढ़ाई कर रहे आईटीआई छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए। जिनके बीच जमकर लाठी डंडे और लोहे की राड चली। वहीं आईटीआई गेट के बाहर हुई मारपीट की इस घटना से गायत्री पुरम चौराहे पर कुछ देर जाम भी लगा रहा।
दो दिन पहले भी हुआ था बवाल:
बता दें कि आईटीआई में पढऩे वाले एक छात्र गुट की दो दिन पहले क्लास में किसी बात को लेकर दूसरे छात्र गुट से कहासुनी हो गई थी। जिसपर उस समय क्लास टीचर संजय शुक्ला ने दोनों पक्ष के छात्रों के बीच बीचबराव करा दिया था।
लेकिन आज जैसे ही एक गुट के छात्र संजय गुप्ता व मोहम्मद शादाब आईंटीआई गेट से बाहर निकले वैसे ही दूसरे छात्र गुट ने उनपर लाठी-डंडों व राड से हमला कर दिया।
दो छात्र घायल:
जिसमें दोनों छात्र गंभीर रूप से सिर में चोट लगने से घायल हो गए। इलाज के लिए दोनों छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं इस मामले में एएसपी मणिलाल पाटीदार ने मुकदमा दर्ज होने के साथ ही आरोपी छात्रों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।
ठेकेदारों के खदानों का परमिट वापस करने से बढ़े बालू-मौरंग के दाम
खनन ठेकेदारों ने 300 से ज्यादा खादानों का परमिट सरकार को किया वापस
Photos: राज्यपाल राम नाईक ने आजाद और तिलक की जयंती पर दी श्रद्धांजली
Live: पिछली सरकारों के काम से यूपी का विकास रुका और निवेश बंद हुआ:CM योगी
अपनी-अपनी छतों पर सोलर रूफटॉप प्लांट लगवाएं: मंत्री बृजेश पाठक
कैसरगंज: BJP सांसद के बेटे के खिलाफ अवैध बालू भंडारण मामलें में DM का नोटिस
UPPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा: बेरोजगार अभ्यर्थियों पर पड़ा हजारों रुपयों का बोझ
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें