मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में ‘खाकी’ का खौफ लगातार जारी है। ताबड़तोड़ हो रहे एनकाउंटर से अपराधियों में खौफ तो इस कदर कायम हुआ कि उनमें जमानतें निरस्त कराकर कोर्ट में सरेंडर करने की होड़ लग गई। अपराधियों में पुलिस का खौफ इस कदर व्याप्त हो गया कि वह जेल से बाहर आने में भी घबरा रहे हैं। जो अपराधी जेल के बाहर हैं वो अंडरग्राउंड हो गए हैं।
ताजा मामला मेरठ जिला के टीपीनगर थाना क्षेत्र का है। एसपी सिटी रण विजय सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। इस सूचना के मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। इंस्पेक्टर टीपीनगर परशुराम त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने वेदव्यासपुरी के पास बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान जबावी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि अन्य भागने में सफल रहे। गिरफ्तार बदमाश की पहचान लिसाड़ी गेट में रहने वाले सोनू के रूप में हुई है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त पर कई थानों में लूट और छिनैती के केस दर्ज हैं। अभियुक्त पर 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें-
दुर्घटनाग्रास्त होने से बची मिलिट्री स्पेशल ट्रेन, RPF के जवान ने बचाई सैनिकों की जान
उप मुख्यमंत्री के फर्जी हस्ताक्षर से प्रवक्ता के स्थानांतरण का प्रयास, FIR दर्ज
राजेश साहनी ने की थी आत्महत्या, एडीजी ने जांच रिपोर्ट डीजीपी को सौंपी
इलाहाबाद में डबल मर्डर: घर में घुसकर दो महिलाओं की निर्मम हत्या
गोरखपुर में मुठभेड़: वन माफिया गिरफ्तार, पांच पुलिसकर्मी घायल
मेरठ में मुठभेड़: 10 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने के बाद गिरफ्तार
वाराणसी पुल हादसा: 2 महीने बाद भी दोषियों को चिन्हित नहीं कर पाई योगी सरकार
कारगिल विजय दिवस पर सेना के जाबांज युद्धवीरों को श्रद्धांजलि दी जायेगी
पीएम मोदी के लखनऊ आगमन पर शहर को चमकाने में जुटा नगर निगम
कन्नौज: बदमाशों ने मां के सामने किया बेटी से गैंगरेप, झाड़ियों में फेंक कर हुए फरार