पिछले कई महीनों से उत्तर प्रदेश में डेंगू का प्रकोप छाया हुआ है। इस पर प्रदेश सरकार द्वारा भी कोई सख्त कदम ना उठाये जाने पर हाईकोर्ट ने उसे कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि हालातों पर काबू करने की कोशिश सिर्फ कागजों पर नहीं असल में भी करें।
डेंगू रोगियों का उचित मार्गदर्शन :
- कोर्ट ने कहा कि समस्त सरकारी अस्पतालों में फीवर हेल्थ डेस्क को सक्रिय कर प्रभावित रोगियों का उचित मार्गदर्शन किया जाए।
- इसके साथ ही डेंगू रोगियों को नि:शुल्क जांच और उपचार समय से उपलब्ध कराया जाए।
- जिन क्षेत्रों में डेंगू प्रभावित मरीज होने हो वहां फॉगिंग एवं स्प्रे का छिड़काव सप्ताह में चार बार किया जाए।
- इस मुद्दे पर अधिकारियों ने कहा कि दो हजार लोगों को जलभराव पर नोटिस जारी किया गया है।
यह भी पढ़े : जानें समाजवादी स्मार्टफोन योजना में आवेदन की प्रक्रिया !
- उन्हें कहा गया है कि वे जलभराव न करें वरना उन पर उचित कार्यवाई की जाएगी।
- निगम अधिकारियों ने बताया कि मच्छरों को कम किए जाने के लिए उनके रहने के स्रोतों को नष्ट किया है।
- अभियान चलाकर रुके हुए पानी को खत्म करने और कूड़े की सफाई पर विशेष ध्यान भी दिया जा रहा है।
- इस बैठक के दौरान प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अरुण कुमार सिन्हा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : स्वाति सिंह के मुकाबले सपा ने इन्हें बनाया महिला विंग का अध्यक्ष !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें