मथुरा में शुरू हो रहे गुरु पूर्णिमा के मेले के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। और साथ ही इस बार मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नई व्यवस्था की गयी है। इस बार गुरु पूर्णिमा मेले में हेलीकॉप्टर से परिक्रमा लगवाई जाएगी ।
मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा:
नगरी में चल रहे गुरु पूर्णिमा मेले में आज से लगेगी हेलीकॉप्टर से परिक्रमा । उत्तर भारत के प्रसिद्ध और राजकीय मुड़िया मेला में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं को हेलीकाप्टर से परिक्रमा करायी जायेगी ।
28 जुलाई यानि गुरु पूर्णिमा तक चलेगी हेलीकाप्टर से गिरिराज तक की परिक्रमा ।
आज से शुरू होगी परिक्रमा:
आज जिला अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा एसएसपी बबलू कुमार और यूपी पर्यटन विभाग के अधिकारी सयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर हेलीकाप्टर परिक्रमा की शुरुआत करेंगे।
क्यों उठाया गया ये कदम?
माना जा रहा है योगी सरकार ने बृज के महत्व और श्रद्धालुओं की बढ़ती आस्था और भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया है ।
बता दें की 7 दिन तक चलने वाले इस मुड़िया मेले में देश के कोने कोने से करोड़ों श्रद्धालु गिरिराज जी की सप्तकोसीय परिक्रमा देने आते हैं।
गिरिराज जी गोवर्धन में स्थित हैं जो मथुरा से 21 किलोमीटर दूर है औए पहाड़ पर है। गिरिराज जी के बारे में यह प्रचलित है की यहाँ सिर्फ वही आते हैं जिन्हें स्वयं गिर्राज जी बुलाते हैं, वरना बनते बनते लोगों के इरादे बदल जाते हैं।
गोवर्धन पर्वत वही पर्वत है जिसे श्री कृष्ण ने अपनी छोटी ऊँगली पर उठा के अपने प्रजा की रक्षा की थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें