योगेंद्र यादव ने कहा कि केजरीवाल सरकार काम करने की बजाए झगड़े में व्यस्त है. उन्होंने संकेत दिया कि अभी और आप कार्यकर्ता स्वराज इंडिया में शामिल होने वाले हैं.

आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका-

  • आम आदमी पार्टी के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमेश वर्मा ने योगेन्द्र यादव की नवगठित पार्टी स्वराज इंडिया ज्वॉइन कर ली है.
  • आप से अलग हो चुके योगेंद्र यादव ने हाल ही में प्रशांत भूषण के साथ मिलकर अपना ये नया संगठन बनाया है.
  • स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें पीला पटका पहना कर स्वागत किया.
  • योगेंद्र यादव ने कहा कि स्वराज इंडिया आम जनता की बात सुनेगी.
  • उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार नारा देती है, ‘वो परेशान करते रहे और हम काम करते रहे.’
  • जबकि दिल्ली में केजरीवाल सरकार का असली नारा है, ‘वो परेशान करते रहे हम चुगली करते रहे.’

यह भी पढ़ें: लोकभवन में सीएम अखिलेश के सामने आयी ‘ख्वाबों की हंसी’!

आप पर बोला हमला-

  • उमेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने एक साल में अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का ‘वादा’ किया था.
  • लेकिन अब तक नहीं हो पाया है.
  • वर्मा ने कहा कि जेजे क्लस्टर पर दिल्ली सरकार की नीति में भी खोट है.
  • उन्होंने कहा कि कई जगह केजरीवाल के सत्ता में आने के बाद झुग्गियां तोड़ दी गईं
  • स्वराज इंडिया आप के गढ़ में आधार बनाने की कोशिश कर रही है.
  • पार्टी का अगले साल एमसीडी चुनाव लड़ने का भी इरादा है.

यह भी पढ़ें: मौत की रैली बनी मायावती की रैली!

झुग्गी-झोपड़ी वालों को धोखा देने का आरोप-

  • योगेंद्र यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने झुग्गीवासियों के साथ धोखाधड़ी की है.
  • उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि एक साल में झुग्गीवासियों को पक्के मकान दे दिए जाएंगे.
  • लेकिन दिल्ली सरकार ने धोखा देते हुए प्रस्ताव भी पास किया है कि 1 जनवरी 2006 के बाद बसी हुई झुग्गियां सुरक्षित नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन जिंजर : जब भारतीय सेना द्वारा लाये गये थे दहशतगर्दो के सर !

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें