भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह आज इलाहाबाद का दौरा करेंगे. इस दौरान वो संतों से मिलेंगे और उनके तीर्थयात्रा के बारे में बात करेंगे. अपनी 1 दिवसीय यात्रा में अमित शाह मंदिरों और धार्मिक समारोहों में जायेंगे.
अमित शाह का 1 दिवसीय दौरा:
शाह गंगा आरती और भस्म आरती के लिए मौजगिरी घाट भी जा सकते हैं. वे बड़ा हनुमान मंदिर और जूना अखाडा भी जायेंगे. संगंम की नगरी घुमने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनका साथ देंगे.
नाम परिवर्तन पर भी चर्चा:
इलाहाबाद का नाम बदल कर ‘प्रयागराज’ करने की अटकलें बहुत दिनों से लगाई जा रहीं हैं. इसी उद्देश्य से इलाहाबाद के दौरे के दौरान शाह अखाडा परिषद् के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी सहित वहां के संतों से मुलाक़ात करेंगे.
अभी राज्य सरकार ने 51 सदस्यों की कमेटी नियुक्त की है जो कुम्भ के दौरान प्रवासी भारतियों के प्रवासी भारतीय दिवस के लिए 2 दिन के लिए आने वालों का ढांचा तैयार करेंगे.
कुम्भ और लोकसभा चुनाव:
विशेषज्ञों का मानना है की 2019 का कुम्भा, जो की लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही शुरू होगा, भाजपा के लिए लोगों से जुड़ने का अच्छा जरिया होगा. कुम्भ के दौरान सबसे बड़े जनसमूह तक पहुँचने का रास्ता खुल जायेगा.