सीबीआई ने लिए NRHM घोटाले के रिकार्ड. रिकार्ड के साथ बाबू को भेजा गया लखनऊ. एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार रिकार्ड तलब. NRHM में दवाओ की खरीद में भी हुआ था घोटाला और भी कई योजनाएं चढ़ी थी घोटाले की भेंट।
जब आरोपी चढ़ा था पुलिस के हत्थे:
फ़रवरी 2018 में NRHM घोटाले का आरोपी को पुलिस ने पकडा था. आरोपी जगदीश कटियार चल रहा था सात साल से फरार. बसपा सरकार मे स्वास्थ्य मंत्री रहे अनन्त मिश्रा पर भी घोटाला करने का आरोप था.
लखनऊ न्यायलय ने जगदीश कटियार के हाजिर न होने पर कुर्की के दिये थे आदेश. न्यायलय के आदेश के बावजूद पुलिस की मिली भगत से नही हुई कुर्की. पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर थाने बैठाया, चौकी इंचार्ज हरेन्द्र सिह मैनेज कर आरोपी को छोड़ने मे लगे रहे.
उच्चधिकारियों को मीडिया कर्मियों ने गिरफ्तारी की दी सूचना. सूचना के बाद चौकी इंचार्ज हरेन्द्र सिंह ने गिरफ्तारी स्वीकार. कोतवाली फतेहगढ के नेकपुर का मामला.
सीबीआइ ने जब पुलिस अभिरक्षा में एनबी सिंह से पूछताछ की, जिसमें कई चौंकाने वाले राजफाश हुए थे।
कब होगी कार्रवाई?
वैसे तो योगी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की बात करती है लेकिन सत्येंद्र के मामले में साफ दिख रहा है कि इनको कहीं न कहीं बचाया जा रहा है. आईएएस सत्येंद्र सिंह पशुधन विभाग में विशेष सचिव के पद पर जमे हुए है. देखना है कि योगी सरकार में भी इस अफसर का बाल बांका होता है या पहले जैसा जलवा कायम रहेगा.
लखनऊ:सरकारी स्कूलों में घटिया सोयाबीन की आपूर्ति पर FIR दर्ज