[nextpage title=”Mayawati supporters given bribe of Rs 300 to arrive at rally in Lucknow” ]

राजधानी लखनऊ में रविवार को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर एक रैली का आयोजन किया, जिसमें शामिल होने के लिए पूरे प्रदेश से भारी संख्या में बसपा कार्यकर्ता पहुंचे। राजधानी में इतने बड़े आयोजन को देखते हुए पूरे शहर में यातायात का डायवर्जन किया गया और रैली स्थल के आस-पास पार्किंग की व्यवस्था की गई।

क्या है रैली में पहुँची इस भीड़ का सच?

  • बसपा सुप्रीमो मायावती इस रैली के जरिये अपना शक्ति प्रदर्शन करना चाहती थीं।
  • जिसके लिए उन्होंने इस रैली में भारी भीड़ जुटाने के निर्देश दिये थे।
  • उनके निर्देशानुसार रविवार को रैली में भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी पहुँची।
  • लेकिन यह भीड़ जिस तरह से जुटाई गई, वह सच हैरान कर देने वाला है।
  • रैली में पहुंचे लोगों ने बताया कि वे रैली में मायावती का समर्थन करने नहीं आये थे, बल्कि पैसों का लालच उन्हें रैली में खींच लाया था।
  • लोगों को रैली में आने के लिए प्रति व्यक्ति 300 रूपये दिए गए थे।

अगले पेज पर देखिये वीडियो:

[/nextpage]

[nextpage title=”Mayawati supporters given bribe of Rs 300 to arrive at rally in Lucknow” ]

https://www.youtube.com/watch?v=amCTL0S0eg8

इस रैली के दौरान मची भगदड़ में घायल हुए एक व्यक्ति ने बताया कि घायल होने के सरकारी अस्पताल में उसका इलाज कराया गया। जबकि उसके पास खड़े एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि उन्हें रैली में आने के लिए प्रति व्यक्ति 300 रूपये दिए गए थे।

यह भी पढ़ेंमौत की रैली बनी मायावती की रैली!

[/nextpage]

देखें रैली की तस्वीरें: 

[ultimate_gallery id=”22731″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें