उत्तर प्रदेश में भले ही पुलिस बदमाशों का एनकाउंटर करने में जुटी है। लेकिन बदमाश फिर भी अपराधिक वारदातों को अंजाम देने से चूक नहीं रहे हैं। ताजा मामला राजधानी लखनऊ के पॉश इलाका कहे जाने वाले हजरतगंज का है। यहां राजभवन के पास बेखौफ बदमाशों ने कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के सरकारी आवास के सामने एक्सिस बैंक की कैश वैन को लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग से बंदरियाबाग चौराहे के पास हड़कंप मच गया। इस दौरान बदमाश नोटों से भरा बैग लेकर पैदल ही भाग गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाशों गोली चला दी, जबकि दूसरा बैग लेकर भाग गया।
बदमाशों की की गोली लगने से एक्सिस बैंक (Axis Bank) की कैश वैन का सुरक्षा गार्ड और कैशियर घायल हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सूचना मिलते ही मौके पर डीजीपी ओम प्रकाश सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी, सहित तमाम पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फौरन दोनों घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया यहां सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। जबकि कैशियर की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश कर रही है।
घटना की सूचना पाकर डॉग स्क्वॉड, फिंगर प्रिंट, फॉरेंसिंक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करके सघन चेकिंग भी की लेकिन हाईटेक पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकाम साबित रही। लोगों के जुबान पर बस एक ही सवाल है कि इतनी हाई सिक्योरिटी जोन में बदमाश लूट के दौरान हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। आसपास के हाईटेक चौराहों पर लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज भी धरे के धरे रह गए। अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस इन बेखौफ बदमाशों को कब गिरफ्तार कर पाती।
जानकारी के मुताबिक, हजरतगंज के राजभवन के सामने स्थित एक्सिस बैंक की कैश वैन (UP 32 FN 4840) सोमवार को दोपहर एटीएम में पैसे भरने के लिए गई थी। बताया जा रहा है कि बंदरिया बाग चौराहे के पास जैसे ही कैशियर उमेश ने नोटों से भरा बैग हाथ में लिया तो पीछे से आये बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लूट लिया और पैदल ही भाग गए। जब सुरक्षा गार्ड धर्मेंद्र ने उन्हें दौड़ाया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाशों की गोली लगने से धर्मेंद्र की सिविल में मौत हो गई, जबकि पैर में गोली लगने से घायल उमेश का इलाज चल रहा है।
राजभवन के पास इससे पहले भी हो चुकी लूट
राजभवन के सामने ये कोई पहली लूट की घटना नहीं है इससे पहले भी हाई सिक्योरिटी जोन कहे जाने वाले राजभवन के सामने पिछले 9 दिसम्बर 2014 को बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से पैसा निकालकर जा रहे दिल्ली की एक कंट्रक्शन कंपनी के मुनीम बीके मिश्रा से 18 लाख 80 हजार रुपए नगदी से भरा बैग लूट लिया था। पॉश इलाके में दिनदहाड़े हुई इस घटना से हड़कंप मच गया था। इसी प्रकार इस घटना ने भी पुलिस के होश उड़ा दिए हैं।