समाजवादी विचारधारा के पूर्व विधायक रईस अहमद (65) की लंबी बीमारी के चलते बीती रात निधन हो गया ।उनके निधन से परिवार ,दल और अन्य दलों के लोग भी गमजदा हैं ।परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर 2:00 बजे उनकी अंतेष्टि गृह क्षेत्र दोस्तपुर के बेथरा गावँ में की जाएगी।
बता दे कि पूर्व विधायक अहमद सपा-बसपा गठबंधन में विधायक (जैसिंगपुर)हुए थे ।इसके पूर्व वह दोस्तपुर ब्लॉक के अध्य्क्ष भी रहे।वह दूसरी बार भी वर्ष 2007 में सपा से चुनाव लड़े थे।जिसमें ओपी सिंह विजय हुए थे ,और रईस अहमद जी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था ।हालांकि इस बीच वह अपनी हृदय रोग की समस्या से जूझ रहे थे ।लखनऊ के पीजीआई में उनका ऑपरेशन भी हुआ था ।
दिग्गजों ने किया याद:
समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर राम सहाय यादव ने कहा कि पूर्व विधायक रईस बहुत ही अच्छे नेता थे। और मैंने अपना करीबी मित्र खो दिया । जिसकी भरपाई बहुत ही मुश्किल है।मैं उनको अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं ।
विधायक प्रतिनिधि रूपेश सिंह ने कहा स्वर्गीय श्री रईस अहमद जी गरीबों के सुख-दुख में हमेशा आगे रहते थे ।मजलूमों की बातों को ऊपरी स्तर तक पहुंचाते थे। उनका निधन समूचे क्षेत्रवासियों के लिए बड़ा धक्का है।वह एक बेहतर जनप्रतिनिधि थे।
पूर्व मंत्री ओपी सिंह ने कहा कि उनकी मृत्यु से पूरे क्षेत्र को जो क्षति हुई है ,उसकी पूर्ति नहीं की जा सकती ।ग्रामीण अंचल के निचले पायदान से उन्होंने राजनीति शुरू करके प्रदेश के सबसे बड़े पंचायत तक गए। वह एक लोकप्रिय और जमीन से जुड़े नेता थे ईश्वर इस मौके पर परिवार को शक्ति प्रदान करें।
इधर पार्टी के नेता की मौत पर मोतिगरपुर के पूर्व प्रमुख डॉ श्रवण यादव, जिला सचिव रामप्रताप यादव ,ब्लॉक अध्यक्ष हृदय राम यादव ,जिला कोषाध्यक्ष सूर्य लाल यादव ,पदारथपुर के चिंतामणि यादव ,डेमा के शिव मूर्ति यादव ,रजनीश यादव (शहीद हीरो के भाई) तेजिंदर सिंह “बग्गा” आदि ने दुःख जताया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें