जनपद ग़ाज़ीपुर के आरटीओ कार्यालय का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमे एक व्यक्ति आरटीओ ऑफिस में बैठकर काम करते हुए और पैसे लेते हुए नजर आ रहा है ।वहीं एक और वायरल हो रहे वीडियो में यही व्यक्ति आरटीओ ऑफिस के रजिस्टर में कुछ इंट्री करते हुए नजर आ रहा है।इसी के साथ एक फ़ोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसमें एक व्यक्ति आरटीओ की गाड़ी के बोनट पर बैठा हुआ नजर आ रहा है। जहां वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति का दावा है की वीडियो में दिख रहा व्यक्ति आरटीओ ऑफिस का कर्मचारी न होकर एक दलाल है और आरटीओ ऑफिसर का दूर का रिश्तेदार है वहीं आरटीओ का दावा है कि ये वीडियो बहुत पुराना है और साजिश के तहत उनके कार्यालय को बदनाम किया जा रहा है।
दलाल ही करता है रजिस्टर में साइन:
इन सभी वीडियो को ग़ाज़ीपुर के ही रहने वाले सुजीत कुमार सिंह द्वारा सोशल मीडिया में वायरल किया गया है। सुजीत ने बताया कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम बबलू गोंड है जो कि आरटीओ ऑफिसर विनय कुमार का दूर का रिश्तेदार है और इनके माध्यम से आरटीओ काली कमाई करते हैं। यदि पिछले 6 माह का प्रवर्तन का रजिस्टर चेक किया जाये तो आपको इसी व्यक्ति का साइन रजिस्टर में मिलेगा।
आरटीओ अधिकारी ने खुद को बताया निर्दोष:
जब इन दोनों वायरल वीडियो के बारे में हमने आरटीओ अधिकारी विनय कुमार से जानना चाहा तो उनका दावा था कि हमने दलालों पर अंकुश लगाया है इसलिये सभी मिलकर मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं। मैंने अपने कार्यालय में सख्त निर्देश दे रखा है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर न घुसने दिया जाये। ये वीडियो काफी पुराना है फिर भी मैंने संबंधित बाबू के खिलाफ जांच का आदेश दे दिए है।
अन्य ख़बरें:
मुज़फ्फरनगर: जैन मुनि पर लगा अपहरण का आरोप
लखनऊ: पुलिस पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता को पीटने का आरोप
शामली: दो दिन से लापता बच्चे का शव तालाब से बरामद
अखिलेश के बंगले में तोड़फोड़ से हुआ 10 लाख का नुकसान, हो सकती है रिकवरी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें