उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला से पुलिस ने अवैध रूप से बनाये जा रहे हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान हथियारों के जखीरे के साथ 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने इस असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस को पिछले कई दिनों से सरधना इलाके में अवैध असलहा फैक्ट्री होने की सूचना मिल रही थी। इस सूचना पर उन्होंने सरधना थाना प्रभारी को अभियुक्तों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने छापेमारी कर अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में बने व अधबने शस्त्रो की बरामदगी की गई।

एसएसपी ने बताया कि 2019 के चुनाव में बढ़ती अवैध हथियारों की डिमांड को पूरा करने के आरोपी हथियार फैक्ट्री चला रहे थे। फैक्ट्री से करीब 450 हथियार बरामद किये हैं। इनमें तमंचे, बंदूक, नालें, आरी, गैस सिलेंडर, ड्रिल मशीन, सहित भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह निर्मित असलहे मेरठ से मुज़फ्फरनगर तक सप्लाई करते थे। पुलिस इस गैंग में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें-

ललितपुर: नाबालिग लड़कियों को नशे की हैवी डोज देकर देह व्यापार कराने का भंडाफोड़

लखनऊ: शॉपिंग मॉल के ट्रायल रूम में कपड़ा बदल रही छात्रा से छेड़छाड़

लखनऊ: जानकीपुरम में युवक को मारी गई गोली, 4 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: 25 चौराहों पर अत्याधुनिक हथियारों लैस पुलिस टीमें मुस्तैद रहेगी

अमेठी: कॉप ऑफ द मंथ चुनी गई शुकुल बाजार पुलिस

अमेठी: आसमान से बरसी आफत, कच्चा मकान ढहने से पांच बकरियों की मौत

कौशांबी: दलित महिला अधिकारी को समीक्षा बैठक में पीने का पानी नहीं दिया गया

लखीमपुर खीरी: प्रेम विवाह पर अड़ी पुत्री को पिता ने गला दबाकर मार डाला

गाजियाबाद: वकीलों ने चौकी इंचार्ज को पीटा, एसपी सिटी और पत्रकारों से की अभद्रता

शामली: कांधला रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के दो पहिये पटरी से उतरे

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें