उत्तर प्रदेश शासन में आज बड़ी फेर बदल हुई. कई IAS अफसरों को नए भार दिए गये तो वहीँ कुछ को भार से अवमुक्त कर दिया गया. कुल 8 आई ए एस अफसरों के प्रभारों में बदलाव किये गये हैं. 2 अफसरों को 1-1 प्रभारों से अवमुक्त करते हुए, केवल एक ही विभाग का भार दिया गया. 3 अफसरों को 1-1 नए  विभाग मिले. 3 अफसरों को को पुराने विभागों से अवमुक्त कर के नए विभाग दे दिया गया.

क्या क्या हुए बदलाव?

आकाश दीप जो की  मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) एवं निदेशक पंचायती राज, उत्तर प्रदेश, दोनों विभाग संभल रहे थे, पर अब उनको निदेशक पंचायती राज, उत्तर प्रदेश  भार से अवमुक्त कर दिया गया है. अब उनके पास केवल मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) का ही भार है.

आकाश दीप से लिया गया  निदेशक पंचायती राज, उत्तर प्रदेश का भार मासूम अली सरवर को दे दिया गया है. इससे पहले अली सरवर के पास विशेष सचिव, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन का भार था, जजों इनसे ले लिया गया.

राजेंद्र प्रताप सिंह निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश के साथ विशेष सचिव, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन  भार भी दे दिया गया है.

आराधना शुक्ल परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन में प्रमुख सचिव थीं, उन्हें अब नॉएडा का विशेष कार्याधिकारी भी बना दिया गया है.

राजेश प्रकाश राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, गाज़ियाबाद में अपर आयुक्त के पद  न थे. अब उन्हें अपर स्थानिक आयुक्त, उत्तर प्रदेश का एक और भार दे दिया गया है.

ए० दिनेश कुमार अभी तक लघु सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव थे, अब उनसे सिंचाई विभाग से अवमुक्त कर के विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेश शासन दे दिया गया है.

सहारनपुर के मुख्य विकास अधिकारी संजीव रंजन से उनका वर्तमान पद ले  के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गीडा, गोरखपुर दे दिया गया है.

अमित सिंह बंसल अभी तक उपाध्यक्ष, गोरखपुर विकास प्राधिकरण व मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गीडा, गोरखपुर का 2-2 भार संभल रहे थे. अब उनसे  मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गीडा, गोरखपुर के भार से अवमुक्त कर दिया गया है.

लखनऊ सहित 5 शहरों में होगा वैचारिक कुंभ का आयोजन

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें