2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके साथ ही बसपा से गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली सीट पर मंथन करना समाजवादी पार्टी ने शुरू कर दिया है। इस बीच पूर्वांचल का एक सबसे बड़ा बाहुबली अचानक आरएसएस के कार्यक्रम में पंहुचा जिसे देखकर उसके भाजपा ज्वाइन करने की खबरें आना तेज हो गयी है।
आरएसएस के कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सांसद :
जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह अचानक ही जिले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के केंद्रीय गुरू दक्षिणा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच गये। बाहुबली धनंजय सिंह के कार्यक्रम में पहुंचते ही भाजपाइयों के होश उड़ गये। उनके आने के बाद से लोकसभा चुनाव से पहले कई तरह के कयास भी लगाये जाने लगे। इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई कि कहीं वे पार्टी में शामिल होकर टिकट की दावेदारी न पेश कर दें। ऐसे में वे लोग जो 2019 में खुद को प्रत्याशी के तौर पर पेश कर रहे हैं, उनके चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं। आरएसएस की तरफ से जौनपुर के टीडी कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
निषाद पार्टी से हैं प्रत्याशी :
पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह निषाद पार्टी से आगामी लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी तैयारी भी ज़ोरों पर चल रही है। इस बीच टीडी कॉलेज में आरएसएस के गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहाँ पर अचानक धनंजय सिंह पहुंच गए। उन्होंने राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश सिंह की मौजूदगी में गुरू दक्षिणा की विधि पूरी की। उनको वहां देख कई भाजपा नेताओं और लोकसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी करने वालों के चेहरे का रंग उड़ गया था।