बिजनौर में चड्ढा ग्रुप द्वारा शुगर मिल चलाने से मना करने पर नाराज़ हुए किसान. नाराज़ किसानों ने जमकर हंगामा किया. बिजनौर में सुगर मिल चलाने से किसानों को मना करने पर नाराज किसानों ने जमकर का हंगामा किया. साथ ही किसानों ने चड्ढा की शराब की दुकानों पर कब्ज़ा कर के दूकान पर ताले डाल दिए.
किसानों ने किया जमकर प्रदर्शन:
बिजनोर में चड्ढा ग्रुप द्वारा अपने दोनों शुगर मिल चलाने से मना करने के बाद जनपद के किसानों में उबाल आ गया है.
किसानों के अलग अलग संगठनों ने डीएम कार्यालय पर कब्जा कर धरना शुरू कर दिया है.
तो दूसरे गुट ने शहर में प्रदर्शन कर अपनी गिरफ्तारी दी है.
जबकि किसानों ने शहर में चड्ढा ग्रुप की सभी शराब की दुकानों को बंद कर दिया ओर दुकानों पर अपने ताले डाल दिये है.
चड्ढा की शराब की दुकानों में घुसे किसान:
चड्ढा ग्रुप के शराब के कार्यालय पर किसान जबरन घुस गए है. यहाँ तक की किसानों ने कार्यालय का दरवाजा नही खोलने से नाराज किसानों ने दरवाजा तोड़ दिया.
बाद में मौके पर पहुची पुलिस ने किसी तरह लोगो को समझाकर शांत किया.
नाराज़ किसानों ने शराब और बियर की दुकानों में ताला डालकर अपना कब्जा कर लिया है.
साथ ही चेतावनी दी है कि जबतक चड्ढा ग्रुप मिल चलाने की घोषणा नही करता,
तब तक जिले में उसका कोई भी कारोबार नही चलने दिया जाएगा.
विरोध में जहा डीएम कार्यालय पर किसानों का धरना जारी है वही किसान थाने में गिरफ्तारी भी दे रहे है.
बुलंदशहर: साढ़े सात हजार बेघर ग्रामीणों को पीएम आवास योजना की आस
योगी सरकार पर लगा बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन खरीद में घोटाले का आरोप
पुलिस बैरकों की बदहालियत के चलते भगवान भरोसे है ख़ाकी
लखनऊ: प्रशासन ने चिन्हित की जर्ज़र इमारतें, सूची जारी
नोएडा Live: गौतमबुद्ध को बचपन से ही पता था कि सन्यासी बनेंगे-CM योगी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें