सर सुंदरलाल चिकित्सालय, बीएचयू में मरीजों की सुविधा के लिए एेप हुआ तैयार, स्वतंत्रता दिवस पर कुलपति करेंगे, लाँच।

कुलपति करेंगे एप को लांच:

बीएचयू स्थित सर सुन्दर लाल चिकित्सालय में एक एप तैयार किया गया है, जो मरीजों को बहुत  सी सुविधाएँ देगा. इस एप को विश्वविद्यालय के कुलपति राकेश भटनागर स्वतंत्रता दिवस के समारोह के दौरान लांच करेंगे.

क्या क्या मिलेंगी सुविधाएँ?

मरीजों को अब पर्ची बनाने की झंझट से छुटकारा मिल जायेगा, एम्स की तरह अब यहाँ भी मरीज़ घर बैठे ओपीडी में अपना नंबर लगवा लेंगे. दूर से आने वाले मरीजों के लिए यह अच्छा विकल्प रहेगा. इसके अलावा मरीजों को डिजिटल कार्ड दिया जायेगा, जिससे अब दवाइयों के लिए लाइन में लगना बंद.

बता दें की यहाँ हर रोज़ 5000 से ज्यादा मरीज़ यूपी, बिहार, झारखण्ड आदि राज्यों से आते हैं. इन लोगों को ओपीडी में परचा बनवाने, और नंबर लगवाने के लिए घंटो लाइन में लगा रहना पड़ता है. टेस्ट और दवा के लिए भी ऐसी ही मशक्कत करनी पड़ती है. मरीजों को इन्ही सब परेशानियों से निजात दिलवाने के लिए अस्पताल ने यह एप तैयार किया है.  नए नियम के तहत 15 अगस्त को एप लांच होने के बाद शुरू के 30 मरीज़  एप वाले ही देखे जायेंगे.

यह भी देखें:

महा भ्रष्टाचार: 14 करोड़ से बना तटबंध और मरम्मत में खर्च हो चुके 100 करोड़

भतीजे अखिलेश नहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से होती है मेरी बात- शिवपाल यादव

संगीत सोम का आगामी चुनाव के लिए खुलासा, भोले के नाम पर मोदी लड़ेंगे चुनाव

पत्नी सोनी ने चुप्पी तोड़ी, कहा- एटीएस से हटना चाहते थे राजेश साहनी

लखनऊ विवि में आयोजित ‘गुरु वंदन कार्यक्रम’ में शामिल हुए मंत्री महेंद्र सिंह

महा भ्रष्टाचार: 14 करोड़ से बना तटबंध और मरम्मत में खर्च हो चुके 100 करोड़

लखनऊ: राजनाथ सिंह कल करेंगे तीन फ्लाईओवर का शिलान्यास

फ़तेहपुर: विक्रम अनियंत्रित होने से बच्ची की मौत, एक की हालत गंभीर

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें