बागपत- दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर आज के बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहाँ बच्चो से भरी एक स्कूल बस को एक तेज़ रफ़्तार से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में एक छोटे बच्चे कि मौके पर ही मौत हो गयी और 10 से ज्यादा बच्चे घायल हो गये. ये सभी बच्चे नाइस पब्लिक स्कूल के थे. घायल बच्चो को अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उनके इलाज़ चल रहा है.
पूरा मामला:
यह हादसा खेकड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ. यहां के मवी कलां गांव में नाइस पब्लिक स्कूल स्थित है. बच्चो से भरी वह बस अच्छों को ले कर स्कूल ही जा रही थी. बस जैसे ही दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर पहुंची, रोड पर करते समय एक अनियंत्रित ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. इस भिडंत में विनय नाम के के छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी. और बस में सवार दर्ज़नों छात्र-छात्रा घायल हो गये. मौके पर पहुँच कर पुलिस ने घायल बच्चो को अस्पताल पहुँचाया. घायल छात्रो में से एक, जिसका नाम गोलू बताया जा रहा है, की हालत काफी गंभीर है. गोलू को दिल्ली रेफर कर दिया गया है.
ट्रक का ड्राईवर और क्लीनर दोनों मौके से फरार हो गये हैं.
पुलिस मामले की जांच पड़ताल और छानबीन में जुट गयी है.
इन्हें भी पढ़ें: