2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी एकदम एक्शन मोड में आ गयी है। जनता के बीच अपनी पहुँच बनाने के लिए सपा ने राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही युवाओं के लिए आवाज उठाने के तमाम प्रयास समाजवादी पार्टी कर रही है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार को घेरने के लिये सपा एमएलसी आनंद भदौरिया ने ट्वीट किया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर नयी चर्चाएँ शुरू हो गयी है।
सपा एमएलसी ने किया ट्वीट :
समाजवादी पार्टी के एमएलसी और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी आनंद भदौरिया ने ट्वीट के माध्यम से युवाओं की आवाज उठायी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि रेलवे की 9 अगस्त को होने वाली परीक्षा में लाखों छात्रों के परीक्षा केंद्र हजारों किमी दूर दिए गए हैं जिसमें यूपी के सबसे ज्यादा छात्र हैं पर यूपी सरकार,दिल्ली सरकार से यह विसंगति दूर नहीं करा पा रही है। मा. अखिलेश यादव जी चाहते हैं कि छात्रों के परीक्षा केंद्र उनके गृहराज्य में ही हों।
रेलवे की 9अगस्त को होनेवाली परीक्षा में लाखों छात्रों के परीक्षाकेन्द्र हजारों किमी दूर दिए गए हैं
जिसमें यूपी के सबसे ज्यादा छात्र हैं
पर यूपी सरकार,दिल्ली सरकार से यह विसंगति दूर नहीं करा पा रही है
मा.@yadavakhileshजी चाहते हैं छात्रों के परीक्षाकेन्द्र उनके गृहराज्य में ही हों pic.twitter.com/0zHfqmd61y— Anand Bhadauria (@BhadauriyaAnand) August 4, 2018
9 अगस्त को है परीक्षा :
रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप सी (RRB Group C) के 26,502 पदों पर भर्ती के लिए के नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें 17,673 पद अस्सिटेंट लोको पायलट और 8,829 पद तकनीशियन के हैं। इन पदों पर करीब 47 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इसकी परीक्षा आगामी 9 अगस्त को होना प्रस्तावित है। साथ ही परीक्षा के संबंध में सभी जानकारी आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।