नाराज अधिवक्ताओं ने आज कोतवाली और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने NH 2 को घंटों तक जाम रखा और जिले के सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की| वकीलों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर के अपनी भड़ास निकाली|
न्यायालय के नाम अधिग्रहित जमीन जिला प्रशासन ने वापस ले ली:
यहाँ न्यायालय के नाम अधिग्रहित जमीन जिला प्रशासन द्वारा वापस लिए जाने से नाराज अधिवक्ताओं ने कोतवाली| और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने NH 2 को घंटों जाम कर जिले के सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की | साथ ही उन्हें होश में आने की नसीहत भी दे डाली|
इसके साथ ही वकीलों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाली | साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी अपरजिलाधिकारी को भ्रष्ट सरकार तक कह डाला|
वकील जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ गए | वकीलों की मांग पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल वकीलों से मिलने पहुंचे | जिलाधिकारी ने आक्रोशित वकीलों को मुख्यमंत्री से मिलाने का आश्वासन दिया | तब कही जाकर के नाराज अधिवक्ताओं ने जाम समाप्त किया | साथ ही नाराज अधिवक्ताओं ने चेतावनी भी दी की अगर कल के कार्यक्रम में उन्हें मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात नहीं रखने दिया गया तो वह दोबारा NH 2 को जाम करेंगे और इस सब की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी |
सड़क जाम के दौरान नेशनल हाइवे-2 के दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गयी थी |