आज चंदौली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में मुग़लसराय स्टेशन के नामकरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ. अब मुग़लसराय स्टेशन का नाम केवल किताबों में दर्ज होकर रह जाएगा. मुग़लसराय स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखे जाने पर जहाँ एक ओर कुछ लोग उत्साहित है वहीँ कुछ लोग इस फैसले का जमकर विरोध कर रहे है.
नाम बदलने का हुआ विरोध:
आज से मुग़लसराय स्टेशन आधिकारिक रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के नाम से जाना जायेगा. आज चंदौली में सपा कार्यकर्त्ता समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की जयंती मना रहे है. चंदौली में मुग़लसराय जक्शन का नाम बदलने के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने जूलूस निकला. इस जूलूस में कांग्रेस ने भी उसका साथ दिया. नामकरण कार्यक्रम के मद्देनजर चौकस प्रशासन ने ऐसा करने से मना किया। लेकिन सपा कार्यकर्त्ता नहीं माने और जूलूस के दौरान विपक्षी दलों और चंदौली पुलिस की झड़प भी हो गई।
#Chandauli – मुग़लसराय जक्शन का नाम बदलने के विरोध में @samajwadiparty द्वारा निकाले जा रहे जुलूस में शामिल हुई @INCUttarPradesh , @chandaulipolice और विपक्षी दलों की झड़प जारी। @Uppolice pic.twitter.com/WEIu6pFNRj
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 5, 2018
नामकरण कार्यक्रम में भी हुआ विरोध:
चंदौली के रेलवे के बाकले मैदान स्थित सभा स्थल में भी विरोध हुआ. सभा स्थल पर फायरमैन भर्ती के अभ्यर्थियों ने पोस्टर दिखाए और और फेंकी कुर्सियां.
#Chandauli – रेलवे के बाकले मैदान स्थित सभा स्थल पहुंचे @BJP4India राष्ट्रीय अध्यक्ष @AmitShah और सीएम @myogiadityanath की सभा स्थल पर फायरमैन भर्ती के अभ्यर्थियों ने दिखाए पोस्टर और फेंकी कुर्सियां. @chandaulipolice pic.twitter.com/jh9HR1Oxgs
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 5, 2018
कार्यमक्रम में जहाँ एक ओर नेताओं का भाषण चल रहा था वहीँ दूसरी ओर चल रही थी कुर्सियां.
#Chandauli– @BJP4India राष्ट्रीय अध्यक्ष @AmitShah और सीएम @myogiadityanath की सभा स्थल पर हंगामा. @chandaulipolice pic.twitter.com/8J2dKOnVtH
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 5, 2018
बता दे की सीएम योगी और रेलमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर मुगलसराय स्टेशन का नामकरण किया.
इस दौरान एक मालगाड़ी को रेल मंत्री ने हरी झंडी दिखाई जिसे एक महिला चालक चला रही थी. मुग़लसराय डिवीज़न में ये पहली बार है जब किसी मालगाड़ी को महिला चालक ने चलाया.
#चंदौली:-मुग़लसराय रेल डिवीजन में पहली बार महिला चलाएंगी मालगाड़ी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर खड़ी मालगाड़ी को रेल मंत्री @PiyushGoyal ने दिखाई हरी झंडी। @RailMinIndia #PtDeenDayalJunction pic.twitter.com/fStRsJw938
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 5, 2018
मुगलसराय स्टेशन के सुंदरीकरण और विकास के लिए किए जाने वाले कामों का शुभारंभ भी किया है. साथ ही 14261/ 62 एकात्मता एक्सप्रेस जो कि मुगलसराय से लखनऊ सुल्तानपुर होकर सप्ताह में 2 दिन जाएगी, इस ट्रेन को रेल मंत्री हरी झंडी भी दिखाई. इसके साथ रेलवे यार्ड के नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ और रूट रिले इंटरलॉकिंग प्रणाली के कार्य का रेल मंत्री ने शुभारंभ किया.