पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना की तरफ से की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आइएसआइ भारत में कोई बड़ा आतंकी हमले करवा कर बदला लेने की फिराक में है.
ISI करा सकता है संसद पर हमला-
- भारतीय खुफिया एजेंसी और जम्मू-कश्मीर की सीआईडी को भारत पर हमले की जानकरी मिली है.
- जानकारी है कि जैश भारत में फिर से किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहा है.
- ISI ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोह्म्मद से कहा है कि कैसे भी करके भारत में हमला करें.
- आतंकी संगठन को सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने का आदेश दिया है.
- जैश से जुड़े अफजल गुरु के नेतृत्व में ही आतंकियों ने 2001 में संसद पर हमला किया था.
- भारतीय खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक अगर संसद पर हमला नाकाम होता हैं तो जैश के फिदायीन दिल्ली सचिवालय, लोटस टेंपल और अक्षरधाम मंदिर पर हमला कर सकते हैं.
- अगर ये आतंकी किसी प्रमुख स्थान पर हमला नहीं कर पाए तो वो भीड़-भाड़ वाली जगहों को अपना निशाना बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पाक को कविता के जरिये डराने वाले सेना के जवान को मिली धमकी !
संसद की सुरक्षा को बढ़ाया गया-
- उरी हमले के बाद भारतीय संसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
- मौजूदा हालात में आतंकी खतरे के मद्देनजर संसद के परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
- आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान द्वारा बनाए गए संसद के वीडियो के वायरल हुआ था.
- जिसके बाद संसद की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गयी थी.
- किसी गड़बड़ी की आशंका से अब एक बार फिर से संसद परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल की जा रही है.
- खुफिया एजेंसियों से मिल रही जानकारी के आधार पर संसद में लगातार सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कश्मीर के जवानों ने बचाई भारतीय सैनिकों की जान !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें