इलाहाबाद व वाराणसी के सरकारी और निजी डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग ख़त्म होने के बाद भी अभी 84496 सीटें खाली रह गयी है. सभी खाली सीटों पर प्रवेश के लिए कल से काउंसलिंग शुरू होगी. इन सीटों पर कॉलेजों ने सीधे प्रवेश की अनुमति भी दे दी है. ये सभी खाली सीटें रिज़र्व कोटे की हैं जिन्हें अब सामान्य उम्मीदवार ही भरेंगे.
खाली सीटों को भरने के लिए कॉलेज में मिलेगा सीधे प्रवेश:
डीएलएड की 84496 सीटें अभी खाली ही हैं. सत्र 2018 के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद सीटें रह गईं खाली. खाली सीटों पर कल से शुरु होगी प्रवेश.
इन सीटों पर कॉलेजों को सीधे प्रवेश की दी गयी है अनुमति. दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद रिजर्व कोटे की खाली सीटों को भी सामान्य सीटें मान कर होगा प्रवेश.
13 अगस्त तक पूरी हो जाएगी रिक्त सीटों को भरने की प्रक्रिया:
खाली सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया 13 अगस्त तक करनी होगी पूरी. प्रदेश के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों, सीटीई वाराणसी और निजी डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों में होगा प्रवेश ।