देश के सम्मान दिवस का महिना शुरू हो चुका है. आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का पावन राष्ट्रीय पर्व हैं और इस मौके पर देश भर में समारोह का आयोजन किया जा रहा है. वहीं स्वतंत्रता दिवस समारोह-2018 के मौके पर देश के विभिन्न हिस्सों में 10 अगस्त तक ‘अपनी सेना को जानें’ मेले का आयोजन भी किया जायेगा.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन:
भारतीय सेना ने खुद को न केवल प्रादेशिक अखण्डता और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में भारत का सच्चा ब्रह्मास्त्र साबित किया है बल्कि राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र निर्माण में भी अपना पूर्ण योगदान दिया है।
भारतीय सेना ने हर क्षेत्र में अपनी अदम्य शक्ति का प्रदर्शन किया है। भारतीय सेना लोकतांत्रिक राष्ट्र के प्रति समर्पित है जिसका आदर्श वाक्य है ‘स्वयं से पहले सेवा’।
बैण्ड संगीत समारोहों का भी होगा आयोजन:
स्वतंत्रता दिवस वह समय होता है, जब हम स्वतंत्रता संग्राम के अपने नायकों का सम्मान तथा शहीदों को श्रद्धांजलि देते है. इसके साथ ही अपनी मातृभूमि की सेवा करने के लिये हमेशा समर्पित होने की कसम खाते हैं।
इसी कड़ी में आम जनता को ऊर्जावान बनाने और देशभक्ति की भावना से युवकों को प्रोत्साहित करने के लिये भारतीय सेना स्वतंत्रता दिवस मनायेगी। इसी कड़ी में ‘अपनी सेना को जाने’ जैसे क्रमवार मेलों का आयोजन और बैण्ड संगीत समारोहों के प्रदर्शनों को पूरे देश में आयोजित किये जाने की भी योजना है.
यूपी सहित अन्य कई प्रदेशों में विशेष कार्यक्रम:
इसी भावना के साथ मध्य कमान ने देश के सात राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा ओडिशा में ‘अपनी सेना को जानें’ मेले का आयोजन और बेैंड कन्सर्ट/डिस्प्ले तथा मीनी मैराथन आगामी 10 अगस्त 2018 तक आयोजित किया जायेगा।
इन मेलों में सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी, सेना भर्ती व चिकित्सा सेवाओं के स्टाल विशेष काउन्टर के रूप में स्थापित किये जायेगें।