देवरिया के महिला संरक्षण गृह में बच्चियो और नाबालिक लड़कियो के साथ हुई बर्बरता और लापता लड़कियो के साथ ही महिलाओ से हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की छीना झपटी भी हुई।

योगी सरकार का पुतला फूंक रहे कांग्रेस कार्यकर्ता:

योगी सरकार का पुतला फूंक रहे युवक कांग्रेस अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के चेयर मैन मो तौहीद ने बताया की जिस तरह से प्रदेश सरकार पूरी तरह से संदनहीन हो चुकी है कानून व्यवस्था के नाम पर गुंडई चरम पर है अभी देवरिया में बच्चियो के साथ हुई बर्बरता  के साथ ही कई बच्चियां लापता भी है पर योगी सरकार बिल्कुल चुप है। आज योगी सरकार का कांग्रेस द्वारा पुतला फूँका गया है।

बता दें कि मां विंध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान द्वारा संचालित बाल गृह बालिका, बाल गृह शिशु, विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण एवं स्वाधार गृह देवरिया की मान्यता को शासन ने स्थगित किया हुआ है। इसके बाद भी संस्था में बालिकाएं, शिशु व महिलाओं को रखा जा रहा था।

रविवार को बालिका गृह से बेतिया बिहार की रहने वाली एक बालिका प्रताड़ना के चलते भाग निकली और पूरे प्रकरण का खुलासा हो गया। 

जब बच्चियों को संस्थान से मुक्त कराया गया तब रजिस्टर में 42 बच्चो का नाम दर्ज था पर केवल 23 ही मिलीं. जिसमें से 3 लड़के और 20 महिलाएं एवं बच्चियां थीं. 18 बच्चो की तलाश अब भी जारी है.

CMO संग डिप्टी सीएम करेंगे 8 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ

बारिश के बाद जानलेवा बिमारियों की दस्तक, डायरिया के मरीज़ सबसे ज्यादा

स्काउट एन्ड गाइड पदाधिकारी ने लगाया निर्वाचन समिति पर भ्रष्टाचार का आरोप

आधा किलोमीटर पहुँचने में एम्बुलेंस ने लगाया 45 मिनट, सड़क पर प्रसव

शामली: बूढ़े माँ बाप को कंधे पर ले जा रहे कांवड़ यात्रा कराने 2 सगे भाई

हरदोई: आवास के लिए धरने पर बैठी वृद्धा ने लगाया SDM पर धमकाने का आरोप

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें