2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल तैयारियों में जुट गये है। भाजपा के खिलाफ महागठबंधन बनाये जाने की भी चर्चाएँ जोरों पर चल रही हैं। ऐसे में सीटों को लेकर बातचीत चल रही है। यूपी की गौतमबुद्ध नगर सीट पर बसपा अपना तगड़ा उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है। हालांकि बसपा की ओर से इसके लिए उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिया गया है लेकिन इसके बावजूद एक भाजपा विधायक का इस सीट से बसपा प्रत्याशी के तौर पर नाम सामने आ रहा है। अगर बसपा ने इस लोकसभा सीट से बीजेपी विधायक को टिकट दिया तो भाजपा को बड़ा झटका लग सकता है।
मायावती के गृहजनपद का है मामला :
बसपा ने गौतमबुद्ध नगर से बहुत पहले ही वीरेंद्र डाढ़ा को लोकसभा उम्मीदवार घोषित कर दिया था। बसपा प्रत्याशी ने तो अपने क्षेत्र में प्रचार शुरू कर दिया है लेकिन कई बार ऐसा हुआ है कि चुनाव से पहले प्रत्याशी बदल जाते हैं। मायावती के गृहजनपद में सियासी गलियारों में भी कुछ ऐसी ही चर्चा चल रही है। सपा से गठबंधन होने की स्थिति में कुछ अन्य दलों के नेता बसपा के संपर्क में बताए जा रहे हैं। खबरें हैं कि इनमें से एक भाजपा विधायक भी हैं जो संसद जाने का ख्वाब देख रहे हैं। इस चक्कर में वह पार्टी बदलने को भी तैयार हो चुके हैं।
बसपा में हो सकते हैं शामिल :
यूपी में महागठबंधन होने पर भाजपा विधायक के बसपा ज्वाइंन कर लोकसभा चुनाव लड़ने के ज्यादा आसार बन रहे है। इसकी वजह इनका पूर्व में बड़ा इतिहास होने के साथ ही गुर्जर बिरादरी का होना बताया जा रहा है। इससे पहले भी बसपा से गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से गुर्जर बिरादरी के ही सुरेंद्र सिंह नागर जीत हासिल की थी। हालाँकि वह अब सपा में हैं और राज्य सभा सांसद बन चुके हैं। इन दिनों चर्चा में बने हुए ये भाजपा विधायक पहले भी सांसद रह चुके है। हालांकि टिकट और चुनाव लड़ने को लेकर अभी रास्ता साफ नहीं हो पाया है।