आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया. बता दें कि किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा इस रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी ने अपने सरकारी आवास से किया.
सीएम सरकारी आवास से हुई रक्त दान शिविर की शुरुआत:
राजधानी लखनऊ के प्रसिद्ध किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा हैं. जिसका आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फीता काट कर उद्घाटन किया. केजीएमयू के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की ओर से आयोजित इस रक्त दान शिविर को अस्पताल के कर्मचारियों, अधिकारियों और मेडिकोज ने संचालित किया.
केजीएमयू के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ने आयोजित किया शिविर:
जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी के राजधानी लखनऊ स्थित सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग से इसकी शुसुआत हुई. सीएम योगी ने सकत दान शिविर का उद्घाटन किया.
कुलपति और मंत्री आशुतोष टंडन मौजूद:
इस मौके पर सीएम योगी के साथ मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजुद रहे. वहीं इस मौके पर केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने सीएम योगी को पौधा देकर उनका सम्मान किया.
कुलपति ने लोगों को रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक आने और सहयोग देने की अपील भी की.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रक्त दान करने वाले लोगों को सर्टिफिकेट देकर उनका सम्मान किया.