उरी अटैक के बाद एमएनएस ने पाक कलाकारों को 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया था। जिसमें पाक कलाकारों को भारत से जाने को कहा गया था। जिस धमकी की वजह से फवाद खान और माहिर खान को पाकिस्तान वापस लौटना पड़ा। जिससे करन जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और शाहरुख़ खान की फिल्म ‘रईस’ में अड़चन आ रहीं है।
करन जौहर और महेश भट्ट को एमएनएस की धमकी :
- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने करन जौहर और महेश भट्ट को धमकी दी है।
- करन जौहर ने अपनी फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को लेकर बहुत बड़ी गलती कर दी है।
- जिसका असर अब उनकी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ पर पड़ रहा है।
- उसी तरह फिल्ममेकर महेश भट्ट भी मुश्किल में पड़ गयें हैं।
- महेश भट्ट ने भी अपनी फिल्म ‘रईस’ में माहिर खान को लेकर एमएनएस से पंगा ले लिया है।
- इस फिल्म में शाहरुख़ खान के अपोजिट माहिर खान मुख्य भूमिका में हैं।
- लेकिन एमएनएस की धमकी की वजह से करन जौहर और महेश भट्ट बहुत परेशान हैं।
- एमएनएस ने पाक कलाकारों के साथ फिल्म बनाने वालों को धमकी दी है।
- और यह भी कहा है कि वे पड़ोसी कलाकारों के साथ काम करना बंद करें।
- साथ ही एमएनएस ने करन जौहर और महेश भट्ट को उनकी फिल्म रिलीज़ ना करने को भी कहा है।
- क्यूंकि दोनों की ही फिल्मों में पाकिस्तानी एक्टर्स ने काम किया है।
यह भी पढ़े :पाकिस्तानी कलाकारों पर विरोध करने के पक्ष में फराह ने अपनी बात कही !
एमएनएस के प्रमुख अमेय खोपकर ने कहा :
- एमएनएस के प्रमुख अमेय खोपकर ने भट्ट और जौहर को पाक कलाकारों के साथ काम नहीं करने को कहा था।
- लेकिन महेश भट्ट और करन जौहर ने हमारी अपील का कोई जवाब नहीं दिया।
- अगर वे पाक कलाकार के साथ काम करेंगें तो उन्हें हमारी तरफ से जवाब के लिए तैयार रहना पड़ेगा।
- यह भी कहा कि हमारे कार्यकर्ता इन फिल्मों की रिलीज़ का भी विरोध करेंगें।
- क्यूंकि इन दोनों ही फिल्मों में पाक कलाकारों ने काम किया है।
- एमएनएस ने पाक कलाकारों के साथ काम करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है।
- राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘रईस’ की रिलीज़ पर रोक लगा दी है।
- यह भी कहा है कि अगर करन और भट्ट ने इन फिल्मों को रिलीज़ किया तो उनकी पिटाई तक की जाएगी।
- एमएनएस की इस धमकी से करन और भट्ट दोनों ही अपनी आने वाली फिल्म को लेकर बहुत परेशान हैं।
यह भी पढ़े :भारत-पाक तनाव से `रईस` की हीरोइन माहिर खान को झटका !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें