जम्मू कश्मीर : पाम्पोर में चल रही तीन दिन की मुतभेड आखिर तीसरे दिन ख़त्म हुई.सुरक्षा बलों ने सारे आतंकियों को मार गिराया.आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि आर्मी के मेजर जनरल अशोक नरूला ने दी .
- मेजर जनरल नरूला ने एक प्रेस वार्ता में पम्पोर मिशन ख़तम होने की जानकारी दी.
- तीन दिन तक चली इस कड़े अभियान में आखिर में भारतीय जवानों ने आतंकियों को मार गिराया है.
मेजर जनरल नरूला ने कहा बिल्डिंग से दो हथियार बरामद हुए
- हथियारों को कब्जें में ले लिया गया है.बिल्डिंग का सर्च आपरेशन भी ख़त्म हो चुका है .
- भारतीय दस्ता विक्टर फाॅर्स जो इस हमले का मुहतोड़ जवाब दे रहा था.
- विक्टर फाॅर्स ने भी इस हमले पर अपना आधिकारिक बयान जारी किया है.
EDI बिल्डिंग के सर्च ऑपरेशन में लगा वक़्त
- बिल्डिंग में हैं साठ कमरे मौजूद और हर कमरे से एक बाथरूम जुड़ा हुआ है .
- कुल 120 कमरों को क्लियर करने में इतना वक़्त लगा
120 कमरों का सर्च ऑपरेशन और किसी और प्रकार की हानि से बचने के लिए लिया वक़्त.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें