पीने का जल आपूर्ति 10 दिनों से बाधित होने के कारण महिलाओं सहित पुरुषों ने मानधाता जल निगम की टंकी पर हंगामा किया, लगाए मुरादाबाद के नारे।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]अगर मामले का जल्द निस्तारण न हुआ तो करेंगे बाजार बंद [/penci_blockquote]
मन्धाता बाजार में बनी पानी की टंकी जो 100 से ज्यादा गावो में पानी सप्लाई करती है। हजारो लोग उसी पानी के ऊपर निर्भर है परंतु विभाग की उदासीनता के कारण 10वे दिन मोटर जल जाती है जिसके कारण जल आपूर्ति बाधित हो जाती है मोटर लगाने में ठेकेदार अधिकारियों की लापरवाही से 15 से 20 दिन में पुनः मोटर लगती है एक साल से यही प्रक्रिया चल रही है जिससे आज जनता का सब्र टूट गया इससे ऊबकर आज ग्रामवासियो सहित महिलाओं पुरषो ने जल निगम की पानी टंकी पर पहुच कर हंगामा किया चेतावनी दी अगर जल्द विभाग हमारी समस्या को हल नही करेगा तो हम लोग चक्का जाम, बजारबन्द करने को विवश होंगे अगर इससे सम्बंधित कोई घटना होती है तो उसका उत्तरदायित्व जल निगम विभाग की होगी।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]क्या कहते है अधिकारी-[/penci_blockquote]
जल निगम विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो सिर्फ सांत्वना मिली कि जल्द मोटर लग जाएगी सही बात ये भी हैं कि एक मोटर को अधिकारियों की मिली भगत से गायब कर दिया है विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकार से पैसा नही मिल पा रहा है इस वजह से मोटर लगने में देरी हो रही है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कौन है जिम्मेदार -[/penci_blockquote]
आखिर बार बार मोटर जल क्यों जाती है जब इस बाबत कर्मचारियों से पूछा गया तो इसका जवाब नही दिया गया । जल निगम विभाग में घोटाले की प्रमुख वजह हो सकती है। मानधाता की पानी की मोटर भी उसी मे एक है। 20 साल से जमे है कर्मचारी -चिपको आंदोलन की तरह एक ही जगह चिपके है कर्मचारी नही होता ट्रांसफर जिसकी वजह से मनमानी पर उतरते है जल निगम विभाग के कर्मचारी अधिकारियों से इस बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि कई बार ट्रांसफर हुआ लेकिन स्थानीय विधायक ने कहा की ट्रांसफर रोक दो ।कही राजेश खरे की तरह फिर से कोई सेंध तो नही लगा रहा विभाग में बड़ा सवाल आखिर हर 10 वे दिन मोटर जलने के क्या करण हो सकता है फिल हाल जिले के जिम्मेदार सौतेला व्यवहार कर रहा हैं।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]