बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज चुनावी तैयारियों की समीक्षा के जोनल और मंडल को-ऑर्डिनेटर की अहम बैठक बुलाई थी। पार्टी कार्यालय पर चल रही यह बैठक समाप्त हो चुकी है। बसपा सुप्रीमों ने पार्टी कार्यालय पर पदाधाकारियों और जिम्मेदार लोगों की बैठक बुलाई थी। मायावती ने इस बैठक में बसपा की चुनावी रणनीति बनाने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को गंभीरता से जुटने का निर्देश दिया।
- बताया जा रहा है कि बैठक में सामने आ रहें चुनावी सर्वे को लेकर भी चर्चा की गयी।
- बैठक में बसपा प्रमुख ने बूथ लेवल कमेटियों का भी रिव्यू किया।
- मीटिंग में तय किया गया कि बसपा वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने का अभियान चलायेगी।
- इसके लिए 23 और 24 अक्टूबर को प्रदेश भर में बसपा नेता इस अभियान से जुड़ेंगे।
- मायावती ने प्रत्येक विधानसभा में सेक्टरवार मीटिंग करने के निर्देश दियें हैं।
बसपा रैली को लेकर बरतेगी सतर्कताः
- इस दौरान मायावती ने पदाधिकारियों को लखनऊ में सफल रैली के लिए बधाई भी दी।
- साथ ही मायावती ने कहा कि बसपा रैली को लेकर अब और सतर्कता बरतेगी।
- रैली में आने वाली प्रत्येक बस में बीबीएफ के जवान बैठाए जाएंगे।
- बैठक के बाद बीएसपी बॉस ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला।
- मायावती ने कहा कि समाजवादी सरकार लोहिया और समाजवाद का मजाक उड़ा रही है।
- मायावती ने मीडिया में आ रहे सर्वे को गुमराह करना वाला बताया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें