अपने वाराणसी दौरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान :
- प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन की दृष्टि से काशी वासियों के साथ आयोजित प्रथम बैठक में आए हुए सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है ।
- प्रवासी भारतीय दिवस 21, 22, 23 जनवरी को काशी की धरती पर आयोजित होना है
- पूरी दुनिया से 7 से 8 हजार लोग आएंगे ।
- पूरी दुनिया को काशी की संस्कृति दिखाने का अवसर होगा।
- इसके लिए सभी काशीवासियों के लिए जनसहभगिता दिखाने का अवसर होगा।
- मेहमान के स्वागत का एक भाव पैदा हो तभी कार्यक्रम सफल होगा।
- अतिथियों के ठहराने की व्यवस्था के लिए app लांच किया गया है।
- सबको प्रयास करना चाहिए तो 2 हजार परिवार ऐसे रजिस्टर्ड हो जिसके अंदर मेहमानों को ठहराने की व्यवस्था हो।
- यह आयोजन केवल सरकारी आयोजन न बने इसके लिए पीएम चाहते है कि हर वर्ग की जनसहभागिता हो।
- जनवरी के लिए अभी से तैयारी करके स्वच्छ और सुंदर काशी तैयार करनी हैं।
- हर चौराहे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होता हुआ दिखाई दे ।
- हर वार्ड अतिथि के स्वागत में रंगोली बनाकर सजावट करे ।
- 192 देशों से जुड़े हुए तमाम अतिथि आएंगे इस अवसर पर वे काशी आना चाहते है
- हमारा प्रयास होना चाहिए क उनके देशों के झंडों को लेकर बाइक रैली हो।
- अच्छा आयोजन होना चाहिए।
- आज के बाद से कुछ न कुछ आयोजन होते रहना चाहिए।
- सफाई बेहतरी से हो। इन सब की तैयारी अभी से जुटकर करनी होगी।
इसे भी पढ़िए
उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें
Varanasi News
Live: PM बनने के बाद अटल जी ने किया भारत का मस्तक ऊंचा: गृह मंत्री राजनाथ सिंह
झूलेलाल वाटिका पहुंची अटल अस्थि कलश यात्रा, कई दलों के नेता मौजूद
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें