थाना टूण्डला के राजा का ताल चौकी इंचार्ज की मनमानी रुकने का नाम नही ले रही है। गरीबों का उत्पीड़न और जानलेवा हमले करने वाले आरोपियों की स्कार्पियो को खुलेआम आरोपियो को वापस दे दी।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]चौकी इंचार्ज पर मारपीट के आरोपियों का साथ देने का आरोप[/penci_blockquote]
पीड़िता का कहना है उसके साथ मारपीट की गई जिसमें चौकी इंचार्ज साथ में मौजूद थे। उस समय राजा का ताल चौकी इंचार्ज अपने पुलिस कर्मियों के साथ में आए। दबंग सवार स्कार्पियो कार को वहीँ छोड़कर भाग गए।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]क्या है पूरा मामला?[/penci_blockquote]
पीड़ित ने बताया की वो और उसका भाई दोनों राशन लेने जा रहे थे जब दबंगों ने उनपर हमला कर दिया। इस पूरी घटना का विडियो पीड़ितों के भतीजे ने बना लिया। जब चौकी इंचार्ज ने पीड़ितों में से ही एक को गिरफ्तार कर लिया तब उसे घटना की विडियो दिखाई गयी। तब उसने पीड़ित को छोड़ दिया।
उस स्कार्पियो को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया और अपनी चौकी राजा का ताल ले आयी।
और पीड़ित से कानूनी कार्यवाही का हवाला दिया। चौकी इंचार्ज ने आश्वासन देते हुए कहा की, “हम कानूनी कार्यवाही करेंगे।”
कानूनी कार्यवाही तो नही हुई पर दबंगों की FIR में दर्ज काऱ को कल छोड़ दिया गया।
एस एस पी के आदेश पर मुकद्दमा कायम थाना टूण्डला में हुआ था जिसमे कार संख्या यूपी 83 ए एम 4600 भी शामिल थी।
[hvp-video url=”https://youtu.be/17vCAzXfLYY” poster=”https://youtu.be/17vCAzXfLYY” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”फ़िरोज़ाबाद न्यूज़” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]