रजिस्ट्रेशन के दोबारा खोले गए मदरसा पोर्टल. जिला अल्पसख्यंक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि मदरसा पोर्टल लागू किया गया था, जिसपर समस्त मान्यता प्राप्त मदरसों को सूचनायें अपलोड कर लाॅक करनी थी।

  • पूर्व में निर्धारित अन्तिम तिथि तक कुछ मदरसों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया परन्तु अन्तिम रूप से लाक नहीं किया गया.
  • कुछ मान्यता प्राप्त मदरसों द्वारा मदरसा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया गया है।
  • ऐसे मदरसों में अध्ययनरत् छात्रों के हित को दृष्टगत रखते हुये शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि छूटे मदरसों को एक अवसर प्रदान किया जायेगा.
  •  पुनः पोर्टल को रजिस्ट्रेशन तथा लाक करने के लिये खोल दिया जाये।
  • शासन द्वारा मदरसा पोर्टल को पुनः दिनांक 09.09.2018 तक के लिये खोल दिया गया है।
  • जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त ऐसे मदरसे के प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जा रहा है कि जो किन्हीं कारणवश मदरसा पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके अथवा रजिस्ट्रेशन करके उसको लाक नहीं कर सके, तत्काल पोर्टल पर अपने मदरसे का पंजीकरण करते हुये समस्त सूचनाओं को अपलोड करके लाक कर दें.
  • अपलोड किये गये अभिलेखों की पत्रावली दो प्रतियों में दिनांक 06.09.2018 की सांय 05ः00 बजे तक प्रत्येक दशा में कार्यालय में जमा कर दें।
  • उल्लेखनीय है कि दिनांक 08 व 09 सितम्बर को सार्वजनिक अवकाश है।
  • ऐसे में यदि समय से समस्त औपचारिकतायें पूर्ण नहीं की जाती हैं तो उस स्थिति में मदरसा प्रबन्धक/प्रधानाचार्य ही उत्तरदायी होंगे

रिपोर्ट:पंकज वर्मा

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें