• रीजेंसी हॉस्पिटल मुंबई से डॉ प्रणव ओझा के साथ उनकी टीम देर रात कानपुर पहुंच गई.
  • जहाँ पहुँचते ही एसपी पूर्वी का इलाज शुरू कर दिया गया.
  • लेकिन एसपी पूर्व की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है.
  • एसपी पूर्वी सुरेन्द्र कुमार दास की हालत नाजुक हो गयी और वे शाम को कोमा में चले गये थे.
  • गंभीर हालत को देखते हुए रीजेंसी अस्पताल ने मुंबई के डा. प्रनव ओजा को बुलाया था.
  • जिसके चलते डा. प्रनव ओजा चार्टड प्लेन से देर रात कानपुर पहुंच गए.
  • सुरेंद्र दास की सारी रिपोर्ट देखने के बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर उनका इलाज शुरू कर दिया.
  • साथ ही अस्पताल के फिजीशियन, इन्टेन्सिविस्ट व कार्डियोलॉजिस्ट की टीम अपना भरसक प्रयास कर रही है.
  • 2014 बैच के आईपीएस सुरेंद्र दास कानपुर नगर में एसपी पूर्वी पद पर तैनात हैं.
  • उन्होंने कल सुबह सरकारी अपने आवास पर जहरीला पदार्थ खा लिया था.
  • तबियत बिगडऩे पर स्टाफ ड्यूटी ने अधिकारियों को सूचना देकर उर्सला में भर्ती कराया.
  • एसपी पूर्वी के जहर खाने की सूचना फैलते ही पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी हरकत में आ गये.
  • जिसके बाद उन्हें उर्सला से रीजेंसी के आईसीयू में भर्ती कराया गया .
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें