राज्यमंत्री एवं एससी/एसटी के अध्यक्ष लाल जी प्रसाद निर्मल ने श्रावस्ती का एक दिवसीय दौरा किया। कलेक्ट्रेट सभागार में लालाजी प्रसाद निर्मल ने मीडिया से रूबरू हुए. मीडिया से बात करते हुए राज्य मंत्री ने ये बड़ा बयान दिया।
बसपा सुप्रीमो पर किया हमला:
एससी/एसटी के अध्यक्ष लाल जी प्रसाद निर्मल ने कहा कि मायावती इस देश की राजनीति का सबसे बड़ा जातिवादी चेहरा है।
पार्टी में मायावती के अलावा कोई दूसरा दलित लीडर नही है। मायावती ने दलितों को कभी उभरने नही दिया और अम्बेडकर जी के साथ छल किया है। मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि मेरा उत्तराधिकारी मेरी ही जाति का होगा।
अखिलेश पर भी जमकर बरसे:
लालाजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि अखिलेश यादव भारत की राजनीति का अबतक का सबसे दलित विरोधी चेहरा है।
क्योंकि उन्होंने आरक्षण का बिल पार्लियामेंट के भीतर फाड़ दिया था।
गरीबों को भी मिले आरक्षण:
लालाजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि गरीब लोगों को आरक्षण दिए जाने पर विचार किया जा रहा है।
आरक्षण का एक ही आधार हो सकता है या तो आर्थिक आधार हो जाये या सामाजिक पिछड़ापन।
एससी / एसटी एक्ट को लेकर जो घटनाएं हो रहीं है वह राजनीतिक घटनाएं है। ये कांग्रेस और सपा के इशारे पर हो रहा है।
वही लालाजी प्रसाद निर्मल ने ये भी कहा कि पूरे भारत के परिवेश को हम हिंदुत्व के साथ जोड़ना चाहते हैं
सरकार कर रही दलितों की सहायता:
लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि दलितों को उद्योग धंधे स्थापित करने के लिए सरकार हर संभव मदद कर रही है।
दलितों के लिए स्टैंडअप इंडिया योजना के तहत एक दलित और एक महिला को 10 लाख से लेकर 1 करोड़ रूपये तक की लोन के तौर पर आर्थिक मदद दी जा रही।
रिपोर्ट:पंकज वर्मा
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश न्यूज़ ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]