वाराणसी में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पत्रकार वार्ता करते हुए मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगायें हैं. उन्होंने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है। तेल के दाम 100 का आंकड़ा और रुपये की कीमत पर आगे बढ़ने की होड़ मची है.
प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी का बयान:
कांग्रेस ने केन्द्र की मोदी सरकार पर महंगाई, पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों और राफेल घोटाले को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए देश व्यापी आन्दोलन शुरू किया हैं. इसी कड़ी में कल यानी 10 सितंबर को कांग्रेस ने भारत बंद का आह्वान किया है. वहीं आज कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यूपीए सरकार में क्रूड ऑयल के दाम 106 रुपये थे, उस समय पर भी महंगाई की मार जानता पर न पड़े इसकी पूरी कोशिश थी।
उन्होंने कहा कि आज 2018 में 73 डॉलर प्रति बैलर है और पेट्रोल 80 रुपये बिक रहा है और डीजल 71 रुपये बिक रहा है।
गैस का दाम हुआ दोगुना:
प्रियंका ने ये भी बताया कि यूपीए सरकार में गैस का दाम 400 था और आज लगभग 800 रुपये हो गया। महिलाओ को घर चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने Exice ड्यूटी के माध्यक से 11 हजार लाख करोड़ का फायदा कमाया है. कहा कि पेट्रोल पर Exic ड्यूटी में साढ़े चार सौ प्रतिशत का लाभ लिया. वही देश की सुरक्षा निजी दोस्त के चक्कर में आकर एक नई कम्पनी को दे दी है.
भारत बंद का किया आह्वान:
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी अपने मन की बात करते है लेकिन जन की बात नहीं करते हैं. हमने विपक्ष की जिम्मेदारी निभाते हुए कल भारत बन्द का आह्वान किया है।
प्रवक्ता ने कहा कि पीएम पहले कहते थे कि वो नसीब वाले है इसलिए तेल के दाम गिर रहे है। लेकिन अब जनता के नसीब से खेल हो रहा है.
राफेल घोटाले पर हमला:
- 2004 में सरकार जब बनी थी, तब एयरफोर्स ने कहा था कि लड़ाकू विमान की जरूरत है.
- 2010 में एयरफोर्स ने दो विमान तय किये और सरकार को बताया.
- जिसमें एक राफेल भी था।
- 2012 में प्राइस कोटेशन शुरू।
- 526 करोड़ में सौदा हुआ था.
- 2016 में नया कांट्रैक्ट साइन करने से पहले यह 1620 करोड़ हो गया।
- अचानक तीन गुना दाम कैसे बढ़े.
कल सरकार से हम जवाब मांगेंगे:
- उन्होंने कहा कि आज भगवान की शरण में सभी है और मुझे काशी भेजा गया है कि यहां की जनता की जो मांग है, उसे में रख सकू. कल भारत बंद में कांग्रेस सरकार से कुछ सवालों के जवाब मांगेगी.
- कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के खिलाफ हो रहे कामों और ऑर्डिनेंस वापिस लेने पर सरकार को मजबूर किया था.
- विपक्ष कभी अपनी जवाबदेही से पीछे नही हटी.
- आज आरबीआई की रिपोर्ट भी यही कहती है जो विपक्ष कहता था।
- कांग्रेस पार्टी आम आदमी की लड़ाई सड़क पर उतर कर लड़ रही है.
- कल की बन्दी से एक मोर्चा बनेगा.
सपा और बसपा ने भी बंदी का किया समर्थन:
- उसी मुहिम की कल शुरुआत होगी और जनता के दर्द को लेकर सरकार को जगाने का काम करेंगी.
- सारे दल जो जनता के दर्द को समझतें हैं वो सभी बन्दी में हमारे साथ है।
- यूपी में भी सपा और बसपा भी कल बन्दी में अपना समर्थन दें रही है.
पीएम ने 12 करोड़ नौकरियों का किया था वादा:
- पीएम ने 12 करोड़ नौकरी का वादा किया था और 15 लाख नौकरी भी नही दे पाए.
- अब लोगो को महसूस हो रहा है कि साढ़े चार साल उनके साथ विश्वासघात हुआ है।
- इसके बाद आगे भी हम सरकार का आईना लोगो को दिखाने के लिए प्रतिबद्ध है.
- मोदी सरकार ने हर तबके के साथ ठगी की है.
- जाति और धर्म से उठकर देश मे सभी को एक सम्मान मिलना चाहिए.
- कोई भी पक्ष अपने को वंचित न समझे.
नोटबंदी और राफेल सबसे बड़ा घोटाला:
- हमे उम्मीद है कि जो लोग आम आदमी की लड़ाई लड़ रहे हैं, वो भारत बंद में हमारे साथ होंगे क्योंकि सब जानते है कि आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है।
- हम लोग हर वर्ग की लड़ाई लड़ रहे हैं.
- नोट बन्दी को लेकर भी हमने बहुत बड़ी मुहिम चलाई थी.
- तब सरकार ने कहा था कि आरबीआई की रिपोर्ट आने दीजिये लेकिन अब सब रिपोर्ट आ गयी, जिससे देश का सबसे बड़ा स्कैम नोटबन्दी और राफेल है.
- आरएसएस प्रमुख के बयान पर प्रियंका ने कहा कि उनकी सोच और विचारधारा को सही तरीके से पेश करती है। विपक्ष को लेकर इसतरह को विचारधारा आती है.