- रविवार को जनपद मुज़फ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र की नेशनल हाईवे 58 स्थित बेगराजपुर चौकी पर चैकिग के दौरान बाईक सवार दो संदिग्धों को पुलिस ने रोकने का ईशारा किया, लेकीन बाइक सवार बदमाश पुलिस पार्टी पर फ़ायरिंग कर भागने लगे.
- बदमाशों का पीछा कर पुलिस ने आत्मरक्षा में बदमाशों पर फायरिंग की जिसमे 25 हज़ार का ईनामी बदमाश अरशद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.
- जबकि घायल बदमाश अरशद का साथी सलीम पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते भगने में कामयाब हो गया.
- फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस घंटो तक जंगल में कॉम्बिंग की लेकीन कोई फायदा नही हुआ.
- घायल बदमाश अरशद के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा कारतूस ओर एक संदिग्ध मोटरसाईकल बरामद की है.
- घटना स्थल पर पहुँचे एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया की पकड़ में आया बदमाश अरशद बड़ा ही शातिर किसम का डकैत है.
- जिस पर लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे विभिन्न थानों में लूट डकैती, चोरी जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
- अरशद पर 25 हज़ार का ईनाम घोषित था, और इसके फ़रार साथी सलीम को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है.
इनपुट- संवाददाता सचिन जौहरी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें